फतहनगर - सनवाड

स्काउट गाइड वॉलिंटियर्स की नियुक्त को लेकर प्रगति बैठक हुई,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मावली प्रमोद कुमार सुथार ने सीबीईओ कार्यालय में ली बैठक,हिंदुस्तान एवं भारत स्काउट एवं गाइड दोनो के पदाधिकारी रहे मौजूद

फतहनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर उदयपुर के आदेश अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 में प्रत्येक बूथ पर दो-दो स्काउट गाइड वॉलिंटियर्स नियुक्त किए जाने, वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण दिए जाने ओर उनके खाता नंबर अपडेट संबंधी कार्य को लेकर हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड एवं भारत स्काउट एवं गाइड के पदाधिकारीयों की मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मावली प्रमोद कुमार सुथार ने सीबीईओ कार्यालय में बैठक ली। इस अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट गाइड के जिला सचिव मदन लाल वर्मा ने मावली ब्लॉक के अंतर्गत हिंदुस्तान स्काउट गाइड द्वारा अभी तक पंजीकृत किए गए विद्यालय की सूची सुपुर्द की। साथ ही पंजीकृत हुए विद्यालय के हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राज्य मुख्यालय द्वारा जारी किए गए संबद्धता प्रमाण पत्र पर प्रति हस्ताक्षर करते हुए प्रमाण पत्र जारी किए। भारत स्काउट एंड गाइड के मावली ब्लॉक सचिव राजवीरसिंह ने प्रत्येक बूथ पर लगाए ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

मतदाताओं ने बिना लालच के शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली

फतहनगर। मावली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भुवाना मे स्वीप के तहत मेगा इवेंट्स कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें स्वीप मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि सतरंगी सप्ताह के सातवें दिन लालच पर होगी चोट, सोच समझ कर करेंगे वोट, हम सभी देश के हित में मतदान करेगें और मतदाताओं को मतदान देने की अपील कर शपथ दिलाई गई। पोस्टर,रंगोली आधारित गतिविधियां कर मतदाताओं को मतदान देने के लिए जागृत कर शत प्रतिशत मतदान की अपील की गई। बूथ संख्या 135,136 में शहरी मतदाताओं ने भी संकल्प लिया। मतदाताओं ने कहा कि लोकतंत्र की पारंपरिकता को ध्यान में रखते हुए इस बार बिना लालच देश के हित में मतदान करेंगे। इस दौरान सुभाष चंद्र सुथार,शान्ति लाल मीणा,महेश चंद्र विजयवर्गीय, प्रेम शंकर सालवी,प्रहलाद राय बडगुजर,कमलेश शर्मा, संजय रेगर,गोविंद सिंह सोलंकी,राकेश चंद्र आमेटा, संगीता सुथार,दीपिका झाला...

Read More
फतहनगर - सनवाड

हनुमान जन्मोत्सव पर फतहनगर में निकला जुलूस

फतहनगर। हनुमान जन्मोत्सव पर मंगलवार को नगर में जुलूस समेत विभिन्न आयोजन किए गए।जुलूस प्रातः 11 बजे श्री हनुमान मंदिर, संजय कॉलोनी, इंटाली चैराहा से बैंडबाजों के साथ रवाना हुआ जो कि इंटाली चैराहा, मैन चैराहा, प्रताप चैराहा, हिमाड़िया बावजी, नीलकण्ठ महादेव मंदिर होते हुए श्री सिद्ध हनुमान मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुआ जहां पर महा आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। हनुमान जन्मोत्सव पर सिद्ध हनुमान मंदिर पर प्रातः 06.30 बजे पूजा, अर्चना, आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया एवं प्रातः 08.30 बजे सामुहिक सुन्दरकाण्ड पाठ, आरती का कार्यक्रम किया गया। यहां बालाजी महाराज की प्रतिमा को रजत श्रृंगार धराया गया। मैन चैराहा स्थित द्वारिकाधीश मंदिर के सामने स्थित बालाजी महाराज के मंदिर पर प्रातः 6 बजे भव्य श्रृंगार,पूजा,दर्शन एवं महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। यहां भी बालाजी का विशिष्ट श्रृंगार किया...

Read More
फतहनगर - सनवाड

एक शाम राष्ट्र के नाम कवि सम्मेलन का घासा में सफल आयोजन,राजस्थान भर से आए कवियों ने प्रस्तुत की अपनी रचनाएं,चाय पिलाने वाले ने सबको पानी पिला दियाःदीपक सैनी

फतहनगर। सोमवार शाम मावली तहसील के घासा के हनुमान पार्क में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कवियों ने अपनी विभिन्न काव्य रचनाएं प्रस्तुत कर समां बांध दिया।कविगणों ने अपनी रचनाओं के जरिए राष्ट्र जागरण,संस्कृति,महिला सशक्तिकरण जैसे सामाजिक मुद्दों पर अपनी प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर कवियों ने मंच से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की।कार्यक्रम में जयपुर से किशोर पारीक ”किशोर“, बारां से शिवांगी सिंह सिकरवार, जयपुर से अशोक चारण, दिल्ली से दीपक सैनी, भीलवाड़ा से कैलाश मंडेला, डूंगरपुर से विपुल विद्रोही उपस्थित रहे।एक शाम राष्ट्र के नाम के अंतर्गत आयोजित कवि चैपाल का शुभारंभ कवयित्री शिवांगी सिंह सिकरवार ने सरस्वती वंदना कर की। चैपाल में कवियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत काव्य रचनाओं का प्रवाह किया जिन्हें श्रोताओं ने खूब सराहा।कवि किशोर पारीक किशोर की...

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर की श्रीकृष्ण महावीर गौ शाला में गायों के लिए छप्पनभोग का किया आयोजन

फतहनगर। मंदिरों में छप्पनभोग के आयोजन तो सुने हैं लेकिन गायों के लिए छप्पन भोग का आयोजन कहीं भी देखने को नहीं मिला। नगर के एक गौ भक्त ने गायों के लिए छप्पनभोग का आयोजन कर अनूठी पहल की है। यह पहल नगर की श्रीकृष्ण महावीर गौ शाला में मंगलवार को जगदीश मून्दड़ा-मनीष मून्दड़ा परिवार की ओर से की गयी। इसके तहत विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री के थाल सजाए गए। खाद्य सामग्री के साथ ही परिवार द्वारा गौ शाला की गायों के लिए हरा चारा डाला गया एवं लापसी खिलाई गयी। मून्दड़ा परिवार की ओर से गौ शाला में लगभग 4.25 लाख की लागत का एक नवीन शेड का निर्माण कर भेंट किया गया। इस अवसर पर गौ शाला का विकास एवं काम देख कर इनके साथ आए भामाशाह मनीष-हरीश भट्टड़ द्वारा एक लाख की सहयोग राशि गौ शाला संचालकों को भेंट की। इसके अलावा परिवारजन, शुभचिन्तक व रिश्तेदारों ने भी गौ शाला में आर्थिक सहयोग दिया। गौ शाला अध्यक्ष कैलाश अग...

Read More
फतहनगर - सनवाड

मतदान को लेकर फतहनगर व्यापार मंडल की अनूठी पहल,व्यवसाय बंद रख लोगों को भी मतदान के लिए करेंगे प्रेरित

फतहनगर। मतदान को लेकर फतहनगर व्यापार मण्डल ने अनूठी पहल करते हुए उपखण्ड अधिकारी मनसुखराम डामोर को अधिक से अधिक मतदान का विश्वास दिलाया है। इसके लिए व्यापार मण्डल अपना व्यवसाय बंद रखते हुए मतदान करने के साथ ही अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का काम करेगा।शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए उपखण्ड अधिकारी ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के साथ एक बैठक की। कृषि मण्डी परिसर में आयोजित इस बैठक में व्यापारियों ने मतदान दिवस 26 अप्रेल को सुबह से दोपहर दो बजे तक व्यवसाय बंद रख मतदान करने एवं मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने का भरोसा दिलाया। इस बैठक में नायब तहसीलदार सम्पतसिंह भाटी,कृषि उपज मंडी सचिव पंकज पारख, व्यापार मण्डल अध्यक्ष कैलाशचन्द्र अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल,विनोद धर्मावत,कैलाश खण्डेलवाल, पप्पु हिंगड, बाबुलाल उनिया, रमेश मालीवाल, घनश्याम मंगल सहित अन्य व्याप...

Read More
फतहनगर - सनवाड

स्काउट गाइड ने मनाया पृथ्वी दिवस,पर्यावरण संरक्षण के लिए निकाली जागरूकता रेली

फतहनगर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ मावली के तत्वावधान में सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा में पृथ्वी दिवस मनाया गया। स्थानीय संघ सचिव राजवीर सिंह ने बताया कि पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड ने पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता रैली निकालकर जन समुदाय को जल, जीव और जमीन के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा की। पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्लोगन प्रतियोगिता तथा पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले स्काउट एवं गाइड को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में गार्डन प्लांट का वृक्षारोपण कर पक्षियों के लिए पानी के परिंडे बांधकर रोजाना उनमें जल भरने का संकल्प स्काउट एवं गाइड द्वारा लिया गया। पृथ्वी दिवस समारोह के दौरान साकरिया खेड़ी पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी हिम्मतसिंह चुंडावत तथा...

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर में श्री श्याम संकीर्तन मंगलवार को

फतहनगर। यहाँ के सरदार पटेल स्टेडियम में मंगलवार की रात्रि श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। सायं 7 बजे से शुरू होने वाले इस संकीर्तन में शुभांगी सोनी, मनीष गर्ग एवं प्रिंस कच्छावा अपनी स्वर लहरियों का जादू बिखेरेंगे। कार्यक्रम के आयोजक मून्दड़ा परिवार रहेंगे। श्री श्याम का मनोहारी दरबार सजेगा। भक्त श्री श्याम के समक्ष आहुतियाँ भी दे सकेंगे। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

खटीक संयोजक एवं परमार सहसंयोजक मनोनीत

फतहनगर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्तसिंह चैहान के निर्देशानुसार भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार खटीक की अनुशंसा पर भाजपा अनुसूचित जाति उदयपुर देहात लोकसभा चुनाव के लिए पूरण खटीक को जिला संयोजक एवं योगेंद्र परमार को सह संयोजक मनोनीत किया गया है। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

स्वीप कार्यक्रम का सतरंगी सप्ताहः खेमली में महिला रंगोली व महिला मार्च का आयोजन कर मतदान की अनिवार्यता का दिया संदेश

फतहनगर। जहां-जहां भी मतदान का प्रतिशत कम रहा है वहां के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सोमवार को स्वीप कार्यक्रम के सतरंगी सप्ताह के छठे दिन मावली विधानसभा क्षेत्र के खेमली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वीप मेगा इवेंट्स को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ। स्वीप मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 154-मावली विधानसभा क्षेत्र के 266 बूथों पर मतदाताओं से मतदान करने की अपील को लेकर सतरंगी सप्ताह के छठे दिन महिला रंगोली,महिला मार्च और वोट करूंगी तभी तो बढूंगी, 26 अप्रैल2024 को चुनाव का पर्व, देश का गर्व, आओ बूथ चले महिलाओं द्वारा नारो की गूंज हुई। सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो। मारो केनो वोट देनो के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें मुख्य अतिथि चुनाव रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी मनसुखराम डामोर थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य सू...

Read More
फतहनगर - सनवाड

शत प्रतिशत मतदान को लेकर चित्तौड़ जिला निर्वाचन अधिकारी ने वी.सी. के जरिए ली बैठक

फतहनगर। मावली पंचायत समिति के वी.सी. कक्ष में जिला निर्वाचन आधिकारी चित्तौड़गढ़ आलोक रंजन द्वारा लोकसभा आम चुनाव में मतदाताओं से मतदान देने की अपील कर शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर वी.सी. आयोजित की गई जिसमें 154-मावली विधान सभा क्षेत्र के आधिकारी, कर्मचारियो से मतदान केंद्र पर अधिक से अधिक मतदाताओं को आने के लिए जागरूक करने पर प्रकाश डाला गया। पोलिंग बूथ सेल्फी प्वाइंट विशेष आकर्षण रहेगा। बूथ फोटोकॉपी घर-घर जाकर बीएजी हेल्प लाइन नंबर सोशल मीडिया मोबाइल फोन पर मतदान का वीडियो शेयर करना। टेंट,पानी,बिजली,कुलर,बैठने की कुर्सियां,जाजम,दिव्यांग मतदाताओं तथा महिला मतदाताओं के लिए प्रशंसा पत्र सबसे पहले वोट देने पर उन्हें दिया जायेगा। मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 समय प्रातः 7 बजे से 6 बजे तक इस बार मतदान 75 प्रतिशत बढ़ाने को लेकर गतिविधियां नवाचार मे रंगोली,पोस्टर, मेहंदी, मैराथन दौड़, महिला मार्च,प...

Read More
फतहनगर - सनवाड

हनुमान जन्मोत्सव पर फतहनगर में होंगे विभिन्न धार्मिक आयोजन

फतहनगर। हनुमान जन्मोत्सव पर मंगलवार को नगर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।बजरंग मंडल श्री सिद्ध हनुमान मंदिर फतहनगर के कन्हैयालाल अग्रवाल ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर पर प्रातः 06.30 बजे पूजा, अर्चना, आरती एवं प्रसाद वितरण होगा जबकि प्रातः 08.30 बजे सामुहिक सुन्दरकाण्ड पाठ, आरती एवं प्रसाद वितरण एवं प्रातः 11 बजे श्री हनुमान मंदिर, संजय कॉलोनी, इंटाली चैराहा से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा का मार्ग इंटाली चैराहा, मैन चैराहा, प्रताप चैराहा, हिमाड़िया बावजी, नीलकण्ठ महादेव मंदिर होते हुए श्री सिद्ध हनुमान मंदिर रहेगा। दोपहर बाद 03.00 बजे शोभायात्रा समापन पर श्री सिद्ध हनुमान मंदिर पर महाआरती एवं प्रसाद वितरण होगा। मैन चैराहा स्थित द्वारिकाधीश मंदिर के सामने स्थित बालाजी महाराज के मंदिर पर प्रातः 6 बजे भव्य श्रृंगार,पूजा,दर्शन एवं महा आरती के बाद प्रसा...

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर आवरीमाता मंदिर के पाटोत्सव पर किया ध्वज परिवर्तन

फतहनगर। आवरीमाता शक्तिपीठ के पाटोत्सव पर रविवार को विधि विधान से ध्वज परिवर्तन किया गया। सुबह 10 बजे आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मंदिर के शिखर पर ध्वज परिवर्तन किया गया। इसी स्थान पर स्थित चन्द्र मोलेश्वर महादेव मंदिर पर भी ध्वज परिवर्तन किया गया। मातेश्वरी का मनोहारी श्रृंगार किया गया तथा महाआरती पुजारी अम्बालाल,हीरालाल द्वारा की गयी। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर विकास कमेटी के अध्यक्ष घनश्यामलाल अग्रवाल,मुकुन्दसिंह राणावत,कमेटी के ललित पालीवाल,संजय गोयल,निर्मल मोर,महेश अग्रवाल,गोपाल बंसल,पं.ओम शर्मा, राजेन्द्र अग्रवाल,रतनलाल मीणा समेत अन्य लोग उपस्थित थे। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला पदाधिकारियों की बैठक में अनुसूचित जाति मोर्चा राजस्थान के प्रदेश महामंत्री डॉ मुकेश गर्ग बोले-संविधान और देश इस समय सुरक्षित हाथों में,राष्ट्रहित में अधिक से अधिक मतदान कर मोदी सरकार के हाथ मजबूत करें

फतहनगर। भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम पर पंचतीर्थ,अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डा, सागर (मध्य प्रदेश) में 100 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनने वाले संत रविदास मंदिर सहित विभिन्न सम्मानजनक कार्यों को लेकर अनुसूचित जाति वर्ग भाजपा के प्रति बहुत सकारात्मक हो गया है। यह बात चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के मावली विधानसभा क्षेत्र में स्थित वाल्मीकि बस्ती में आयोजित अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला पदाधिकारी की बैठक में अनुसूचित जाति मोर्चा राजस्थान के प्रदेश महामंत्री डॉ मुकेश गर्ग ने बतायी।इसके साथ ही डॉ गर्ग ने बताया कि विपक्षियों द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग को आरक्षण को लेकर झूठ बोलकर भ्रमित करने का कुटिल प्रयास किया जा रहा है कि भाजपा आरक्षण के विरोध में है जबकि मोदी स्वयं कह चुके हैं कि जब तक वो और भाजपा है, आरक्षण से कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।डॉ गर्ग ने बताया कि मोदी ने कहा है कि अम्बे...

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर में धूम धाम से मनी महावीर जयंती, शोभायात्रा का किया आयोजन

फतहनगर। सकल जैन समाज के तत्वावधान में रविवार को महावीर जयन्ती धूमधाम से मनाई गयी। सुबह 5 बजे प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इसके बाद बैंडबाजों के साथ जुलूस निकाला गया। प्रातः 9 बजे जुलूस श्वैताम्बर जैन मंदिर बस स्टेण्ड से रवाना हुआ। इस जुलूस में पुरूष शुभ्र वेश में एवं महिलाएं चुन्दड़ परिधान में शामिल हुई। जुलूस सब्जी मण्डी,मैन चैराहा,पुराना बाजार,मैन बाजार, दिगम्बर जैन मंदिर होते हुए प्रताप चैराहा पहुंचा जहां पर महावीर इन्टरनेशनल की स्थानीय शाखा की ओर से गन्ने के रस की स्टाॅल लगी। जुलूस में शामिल लोगों ने रस पान किया। यहां मतदान अवश्य करे को लेकर भी शाखा सदस्यों ने बेनर के जरिए लोगों को जाग्रत करने का प्रयास किया। जूलूस नया बाजार होते हुए पुनः बस स्टेण्ड पहुंच कर सम्पन्न हुआ। यहां पर समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त तहसीलदार प्रभूलाल जैन थे जबकि पारितोषिक व...

Read More
फतहनगर - सनवाड

मावली विधानसभा क्षेत्र में वोलिंटियर प्रशिक्षण आयोजित 

फतहनगर.   राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ मावली द्वारा आज मावली विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित विशेष योग्य जन तथा वरिष्ठ नागरिकों के मतदान को सहज और  सुगम बनाए जाने की उद्देश्य से प्रत्येक बूथ पर लगाया जा रहे स्काउट एवं गाइड सर्विस वॉलिंटियर को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। स्थानीय संघ सचिव राजवीर सिंह ने बताया कि मावली ब्लॉक में क्लस्टर वाइज 6 प्रशिक्षण केंद्र बनाकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली जंक्शन, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय फतेह नगर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  चंगेडी,महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय घासा तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डबोक तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोयना में विधान सभा क्षेत्र के सभी वॉलिंटियर्स तथा बूथ लेवल ऑफिसर को  स्थानीय संघ के ट्रेनिंग ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

भटेवर व भींडर में स्काउट एंड गाइड वॉलिंटियर्स का प्रशिक्षण शिविर संपन्न,हर बूथ पर दो-दो वॉलिंटियर्स नियुक्त किए गए, परिचय पत्र जारी,हिंदुस्तान व भारत दोनों स्कॉउट संगठनों का संयुक्त शिविर आयोजित

फतहनगर। निर्वाचन विभाग राजस्थान सरकार के आदेशों की पालना में जिला कलेक्टर उदयपुर द्वारा गत दिनों जारी आदेशों की पालना के तहत स्काउट गाइड वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण के शिविरों का आयोजन किया गया। निर्देशों के मुताबिक लोकसभा आम चुनाव के दौरान मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर विशेष योग्यजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को आदर पूर्वक अभिवादन करते हुए बूथ पर सुगमता पूर्वक ले जाने के लिए प्रत्येक बूथ पर कम से कम दो दो स्काउट एंड गाइड्स वॉलिंटियर्स की सेवाएं ली जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी के 20 अप्रैल से पूर्व प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर लेने के निर्देशों की पालना के तहत ही आज मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वल्लभनगर द्वारा हिंदुस्तान व भारत दोनों स्कॉउट संगठनों का संयुक्त प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। जिसमें पूर्व में आयोजित प्रशिक्षण शिविर से कारणवश वंचित रहे स्काउट गाइड वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण देने हेतु राजकी...

Read More
फतहनगर - सनवाड

ईंटाली की 107 वर्षीय भंवरीदेवी ने किया मतदान

फतहनगर। होम वोटिंग के तहत शुक्रवार को मावली विधानसभा क्षेत्र के ईंटाली गांव में 107 वर्षीय वृद्धा श्रीमती भंवरीदेवी ने पोस्टल बैलेट के जरिए अपना मतदान किया। होम वोटिंग में उत्साह देखा गया। ईंटाली के भाग संख्या 212,213 और 214 में वृद्ध और दिव्यांग व्यक्तियों ने मतदान किया। सबसे वृद्ध भंवरी देवी 107 वर्ष के अलावा विमला देवी, कन्हैयालाल, शंकरलाल,लच्छीराम आदि व्यक्तियों ने भी होम पोलिंग के तहत अपने मताधिकार का उपयोग किया। सेक्टर ऑफिसर निर्भयसिंह चैहान, मतदान दल अधिकारी हीरालाल,बूथ लेवल अधिकारी रामचंद्र भील, कन्हैयालाल रेगर,नारायण लाल मेनारिया आदि उपस्थित थे। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

चंदेसरा में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने स्वीप दल ने किया कार्यक्रम का आयोजन

फतहनगर। मावली विधानसभा क्षेत्र के चंदेसरा पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को विधानसभा स्तरीय स्वीप टीम ने मतदान का प्रतिशन बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया।स्वीप मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मनसुख राम डामोर के निर्देशानुसार मतदाताओ से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी विकास अधिकारी शैलेंद्र पी खींची और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार के सानिध्य में स्वीप कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदेसरा में आयोजित हुआ जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए पोस्टर, रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। गांव में कुल चार बूथ 181,182,183 तथा184 है जिसमें मतादाता करीबन 3844 है। 183बूथ पर कम प्रतिशत मतदान होने पर विद्यालय परिवार एवं बूथ लेवल अधिकारियों ने ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

सी.पी.जोशी के समर्थन में महन्त राजुदास (हनुमान गढ़ी अयोध्या) ने किया रोड़ शो

फतहनगर। चित्तोड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सी.पी.जोशी के समर्थन में शनिवार को महन्त राजुदास महाराज हनुमानगढ़ी अयोध्या ने रोड़ शो किया। महन्त के आज फतहनगर पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वाहन रेली के जरिए महन्त का फतहनगर एवं सनवाड़ में रोड़ शो का आयोजन किया गया जिसमें महन्त एक खुली जीप में सवार हुए तथा लोगों का अभिवादन करते हुए सी.पी.जोशी के पक्ष में मतदान कर सनातन धर्म को मजबूती प्रदान करने की अपील की। रोड़ शो के दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम बागला,पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया,पूर्व पालिकाध्यक्ष सुनील डांगी, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष संतोष प्रजापत,सचिन खटीक,दीपक गुर्जर,पूर्व मण्डल महामंत्री फूलचंद कुमावत,युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष गोवर्धन सोनी, भाविन जैन, जगदीश पुरोहित,पार्षद प्रतिनिधि प्रकाश देवड़ा,विनोद चावड़ा समेत कई प्रमुख पदाध...

Read More