फतहनगर - सनवाड

द्वारकाधीश महिला मंडल द्वारा श्री कृष्णा महावीर गौशाला में गौ माता के लिए किया छप्पन भोग का आयोजन

फतहनगर। सोमवार को द्वारिकाधीश महिला मण्डल की ओर से अध्यक्ष श्रीमती श्यामादेवी पालीवाल के नेतृत्व में नगर की श्रीकृष्ण महावीर गौ शाला में गौ माता के लिए छप्पनभोग का आयोजन किया गया।इस अवसर पर गौ परिक्रमा परिसर के ठीक सामने मंच पर मेवे,फल,सब्जियां एवं अन्य पकवानों के थाल सजाए गए। उपस्थित गौ भक्तों ने गौ परिक्रमा की तथा गौ माता की आरती का लाभ लिया। गौ शाला अध्यक्ष कैलाशचन्द्र अग्रवाल,जगदीश मून्दड़ा,कैलाश खण्डेलवाल सहित अन्य ने महिला मण्डल की उपस्थित सभी सदस्याओं का दुपट्टा पहनाकर बहुमान किया। गौ शाला में सेवा दे रहे लोगों का महिला मण्डल द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद सभी ने गायों को छप्पनभोग एवं हरा चारा डाला तथा गौ माता को इसका सेवन करते अपलक निहारने का लाभ लिया। इस मौके पर समाजसेवियों ने गौ शाला को करीब 35 हजार की राशि का गुप्त दान भी किया। कार्यक्रम में कर्णसिंह गौड़,श्रीमती गीताबाई अग...

Read More
फतहनगर - सनवाड

भूमिका राणावत ने 99% अंक प्राप्त कर मावली ब्लॉक का गौरव बढ़ाया, जीव विज्ञान में पाए शत प्रतिशत अंक

फतहनगर। मावली ब्लाॅक में यूं तो सरकारी स्कूलों ने इस बार उम्दा प्रदर्शन किया लेकिन फतहनगर क्षेत्र के तिलम संघ के समीप स्थित कोटा केरियर स्कूल की भूमिका राणावत ने विज्ञान वर्ग में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मावली ब्लाॅक ही नहीं अपितु उदयपुर एवं मेवाड़ का नाम रोशन किया है। उसकी इस सफलता पर परिजन ही नहीं अपितु स्कूल के शिक्षक एवं क्षेत्रवासी भी उसे बधाई देते नहीं थक रहे हैं। जैसे ही परीक्षा परिणाम आया सभी परिणाम देख कर प्रफुल्लित हो भूमिका को सिर आंखों पर उठा लिया। शिक्षकों ने भी उसका मुंह मीठा करवाकर उसका स्वागत किया। विशनपुरा गांव की रहने वाली भूमिका राणावत ने अपनी इस सफलता का श्रेय नियमित अध्ययन के अलावा पिता शैलेन्द्रसिंह राणावत एवं माता दिव्या कंवर की प्रेरणा एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है। भूमिका ने जीव विज्ञान विषय में तो शत प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। भूमिका का सपना जज बन...

Read More
फतहनगर - सनवाड

बुजुर्ग महिला की चोरों ने गला घोटकर की हत्या

रेलमगरा. थाना क्षेत्र के मदारा गांव में देर रात पुजारी परिवार की बुजुर्ग महिला का गला घोटकर अज्ञात चोरों ने हत्या कर दी. चोर बुजुर्ग महिला के गले और कानों में पहने गहने ले गए. जेवरात तोड़ने के दौरान महिला की नींद खुलने से चोरों ने उसकी हत्या कर दी. ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

“युगानुकूल नवरचनाओं के लिए तैयार किए जाएंगे कार्यकर्ता – निंबाराम”

राजस्थान, 19 मई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान क्षेत्र के तीनों प्रान्तो के स्वयंसेवकों का "कार्यकर्ता विकास वर्ग - प्रथम" का शुभारम्भ वैशाख शुक्ल एकादशी को कोटा में हुआ। वर्ग के प्रारम्भ में वर्ग के सर्वाधिकारी जगदीश सिंह राजपुरोहित जोधपुर, राजस्थान क्षेत्र के प्रचारक निंबाराम तथा वर्ग के पालक अधिकारी मनोज कुमार ने भारतमाता के चित्र के समक्ष पुष्पार्पित एवं दीप प्रज्ज्वलन कर वर्ग का विधिवत शुभारंभ किया। वर्ग की जानकारी देते हुए प्रचार प्रमुख राजेन्द्र लालवानी ने बताया कि इस वर्ग में राजस्थान की संघ रचना के 22 विभागों से 359 शिक्षार्थी सहभागिता कर रहे हैं। स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए श्री निंबाराम ने कहा कि संघ की 99 वर्ष की यात्रा में आपातकाल व कोरोनाकाल को छोड़कर प्रतिवर्ष ग्रीष्मकालीन अवकाश में संघ के प्रशिक्षण वर्ग लगते आए हैं ।"कार्यकर्ता विकास वर्ग- प्रथम" विशेष रूप से प्...

Read More
फतहनगर - सनवाड

नर्बदेश्वर महादेव मंदिर का द्वितीय पाटोत्सवः भागवत कथा सुनने से जीवन चरित्र बदलता हैः माणक मेनारिया

फतहनगर। पालिका क्षेत्र के गणपति नगर स्थित नर्बदेश्वर महादेव मंदिर के द्वितीय पाटोत्सव के उपलक्ष्य में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का रविवार को समापन हो गया। सोमवार को अभिषेक,आरती एवं प्रसाद वितरण होगा।कथा का कार्यक्रम 13 मई से शुरू हुआ जिसमें रोजाना सायं 7.30 बजे से रात्रि 10.30बजे तक संगीतमयी कथा का नगरवासियों ने कथा वाचक माणक मेनारिया के मुखारविंद से श्रवण किया। अंतिम दिन कथा कार्यक्रम में पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया,भाजपा मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम बागला,समाजसेवी जगदीश मून्दड़ा समेत कई प्रमुख लोंग भी पहुंचे तथा कथा श्रवण का लाभ लिया। सात दिन तक चले कथा कार्यक्रम के दौरान माणक मेनारिया ने विभिन्न प्रसंगों के जरिए श्रीमद् भागवत के महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए सार रूप में कहा कि जीवन में जब-जब भी समय मिले कथा का श्रवण करना चाहिए। कथा श्रवण से व्यक्ति का जीवन चरित्र बदलता है और मनुष्य सांसर...

Read More
फतहनगर - सनवाड

स्व.श्रीमती कमला देवी एवं स्व. फतहलाल जैन की स्मृति में विशाल निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर 23 को,फतह एकेडमी में लगने वाले शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे सेवाएं

फतहनगर। स्व.श्रीमती कमला देवी एवं स्व. फतहलाल जैन की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा विशाल निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर 23 मई गुरूवार को प्रातः10 बजे से दोपहर 2 बजे तक फतह एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. हितेश यादव, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष सिंघल, पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रद्धा शर्मा, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र जाटव, सर्जन डॉ. प्रमोद रावल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पल्लवी चैबीसा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अदिति बाली, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुयश (अलख नयन) व टीबी एवम् चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश आदि विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। इस शिविर के प्रणेता डॉ. विजय जैन है, जो फतहनगर में चिकित्साधिकारी के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। आयोजक फतह एकेडमी परिवार के सदस्य डॉ. जैनेन्द्र कुमार...

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर में गहराया जल संकट,जोयड़ा से नहीं आया पानी तो हालात होंगे और खराब,भूमिगत जल के अत्यधिक दोहन की ओर देना होगा ध्यान

फतहनगर। नगर में दिनों दिन जल संकट गहराता जा रहा है। जलदाय विभाग पीने का पानी आवश्यकतानुसार मुहैया करवाने में विफल रहा है। जोयड़ा गांव की नदी पेटे स्थित विभाग के कुए से यदि पानी की आपूर्ति नहीं की जाती है तो यह संकट आने वाले दिनों में और भी विकराल रूप धारण कर सकता है। जल संकट के लिए गली मोहल्लों में लगी पनघट योजनाओं से पानी का अत्यधिक दोहन भी बड़ा कारण माना जा रहा है।पिछले वर्ष इस क्षेत्र में सामान्य बारिश हुई थी जिसके कारण आस पास के सभी जलाशय खाली ही रहे थे। नगर से 12 किलोमीटर दूर बड़गांव बांध में जरूर उदय सागर से छोड़ा गया पानी पहुंचा लेकिन इस बांध का सेजा ईंटाली,बड़गांव एवं चित्तौड़ जिले के गांवों में पड़ता है। ऐसे में फतहनगर क्षेत्र में भूमिगत जल स्तर काफी नीचे चला गया। इसमें भी पनघट के जरिए किए गया पानी का अत्यधिक दोहन कोढ़ में खाज का काम कर गया। सम्पूर्ण पालिका क्षेत्र में गली मोहल्लों म...

Read More
फतहनगर - सनवाड

साधु की मौत, वारिसान का नहीं लगा पता,पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चरी में

फतहनगर। पालिका क्षेत्र के वार्ड.3 स्थित कलकी मंगरी क्षेत्र में रहने वाले एक साधु की बीमारी के बाद मौत हो गयी। साधु के वारिसान का पता नहीं लगने से शव सनवाड अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।पुलिस के अनुसार शंकरदास पिता हरिदास महाराज करीब 20 वर्ष से वार्ड 3 स्थित कलकी मंगरी में स्वयं के मकान में व मंदिर बनाकर साधुवेश में रह रहा था जिसकी शनिवार को मृत्यु हो गयी। साधु के पास मिले आधार कार्ड में उसका निवास जमैयलपुर गोलाखीरी उत्तर प्रदेश बता रखा है। इस पते पर जानकारी दी गयी लेकिन यह पता सही नहीं पाया गया। ऐसे में पुलिस ने साधु का शव सनवाड़ मोर्चरी में रखवाया है। उक्त साधु के कोई वारिसान हों तो वे थाना फतहनगर के दूरभाष नं.02955 220014 पर अथवा चल दूरभाष नं. 9983537562 पर सम्पर्क कर सकते हैं। वारिसान उपस्थित नहीं होने पर सरकारी संस्था द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार करवाया जाएगा। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

इंस्पायर अवार्ड: फतह एकेडमी से हर्षिल का राज्य स्तर पर चयन

फतहनगर। नगर के फतह एकेडमी विद्यालय से सरकार द्वारा संचालित विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र के इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2022-23 में दो विद्यार्थियों मनन सेठिया एवं हर्षिल शर्मा का चयन जिला स्तर पर किया गया था। योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों ने विज्ञान के क्षेत्र में अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इन्होंने जीपीएस हेलमेट तथा सेंसर स्टिक फॉर ब्लाइंड विषय पर अपने इनोवेटिव सुझाव दिए थे। उदयपुर में आयोजित जिला स्तर की प्रदर्शनी में हर्षिल शर्मा पुत्र विनोद शर्मा का चयन राज्य स्तर पर हुआ है। विद्यार्थी को सरकार द्वारा अपने मॉडल पर कार्य करने के लिए 25 हजार की राशि प्रदान की जाएगी एवं राज्य स्तर पर होने वाले विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा। विद्यालय निदेशक अजय जैन ने बताया कि वर्तमान सत्र 2023-24 में विद्यालय से तीन विद्यार्थियों का चयन जिला स्तर के लिए हुआ है। इन विद्यार्थियों ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

नीलकंठ महादेव मंदिर विकास कमेटी की बैठक आयोजित

फतहनगर। निकटवर्ती ग्राम पंचायत ढूंढिया के राणेरा की पाल पर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में नीलकंठ महादेव विकास समिति की बैठक आयोजित हुई। समिति एवं समस्त चोखलो के पंचों द्वारा नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में दान पात्र की स्थापना की गई। साथ में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक अमावस्या को दान पात्र खोला जाएगा व इससे प्राप्त राशि से मंदिर का जीर्णोद्धार एवं अन्य विकास कार्य किए जाऐंगे। आज बैठक में समिति अध्यक्ष मांगीलाल चैबीसा,सचिव ललित सिंह भाटी, पूर्व अध्यक्ष शंकर प्रसाद गाडरी,कोषाध्यक्ष जगदीश लोहार देवीलाल जाट, उपाध्यक्ष भैरूलाल जाट,किस्मत गुर्जर, शंकरलाल गुर्जर,लाला गुर्जर,सरपंच प्रतिनिधि माधवलाल डांगी,मदन चैबीसा, पुरण चैबीसा,ओंकार गुर्जर,नारायण गुर्जर,पुष्कर प्रजापत,भेरू सुखवाल,सत्यनारायण चैबीसा,गोपी लाल गुर्जर,दिनेश जाट,पंडित त्रिभुवन चैबीसा,नरेंद्र सिंह, रोडीलाल चैबीसा,किशन चैबीसा,सोन...

Read More
फतहनगर - सनवाड

लोकेश सोलंकी का समाज ट्रस्ट में किया मनोनयन

फतहनगर। पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज ट्रस्ट फतेहनगर ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए लोकेश सोलंकी फलीचडा वाले को ट्रस्ट के चार्टर्ड अकाउंटेंट कानूनी सलाहकार नियुक्त किया है। समाज अध्यक्ष सुरेश सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि फतहनगर समाज का ट्रस्ट के रूप में पंजीकरण हो चुका है। उसके लिए ट्रस्ट की कानूनी गतिविधि एवं रखरखाव के लिए लोकेश सोलंकी का मनोनयन किया गया है। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

सरकार पर्याप्त बिजली आपूर्ति के लिए मुस्तैद है,तकनीकी खामियों के प्रति विभागीय अधिकारी रहे सचेत: जिलाध्यक्ष भाजपा,तीन दिनों से अघोषित बिजली कटौती …. चिंतित देहात भाजपा जिलाध्यक्ष मिले विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से,जावरमाइंस में बायलर लीकेज और देबारी ग्रिड में तकनीक खराबी के चलते तीन दिन से बिजली आपूर्ति हो रही बाधित

उदयपुर 9 मई: उदयपुर और सलूंबर जिले के ग्रामीण इलाकों में तीन दिनों से हो रही अनियमित अघोषित बिजली कटौती से चिंतित भाजपा उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष डा चंद्रगुप्त सिंह चौहान पदाधिकारियो के साथ संभाग के विद्युत निगम के कार्यालय पहुंचे और उच्चाधिकारियों को जनता की पीड़ा से अवगत करा युद्ध स्तर पर प्रयास कर जिले की विद्युत आपूर्ति में हो रही तकनीकी खामियों को दूर कर बिजली व्यवस्था सुधार हेतु उच्चाधिकारियों को कहा ।मंगलवार प्रातः जिलाध्यक्ष डा चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने संभाग विद्युत निगम कार्यालय में अधिकारी भवानी शंकर शर्मा एवं अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर चर्चा की ओर बिजली की समस्या से अवगत कराया ।जिलाध्यक्ष ने कहा की सरकार जनता को पर्याप्त बिजली देने हेतु प्रतिबद्ध है ,बिजली की कोई कमी नही है लेकिन तकनीकी खामियों के प्रति मुस्तेदी और समय रहते उनका सुधार आवश्यक है ।गर्मी ओर हिट वेव में तीन...

Read More
फतहनगर - सनवाड

सुखवाड़ा में मनी रविन्द्रनाथ टैगोर की जयन्ती, टैगोर के जीवन पर डाला प्रकाश

फतहनगर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ मावली के तत्वावधान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा में मंगलवार को गुरुदेव ठाकुर रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती को समारोह पूर्वक मनाया गया। स्थनीय संघ सचिव राजवीर सिंह ने बताया कि साहित्य के लिए एशिया महाद्वीप के प्रथम नोबेल पुरस्कार प्राप्तकर्ता रवींद्रनाथ टैगोर की 163 वी जयंती को समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में रविंद्र नाथ टैगोर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रामूराम जाखड़ तथा संतोष बुनकर द्वारा रविंद्र नाथ टैगोर की का जीवन परिचय तथा उनकी उपलब्धियांें के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए छात्र-छात्राओं को महापुरुषों के जीवन चरित्र की महत्वपूर्ण बातों को अपने जीवन शैली में उतारने की बात कही गई। इस दौरान विद्यालय स्टाफ के पंख लाल मीणा, रजत प्रकाश सिंह, कविता कुमारी, नीतू क...

Read More
फतहनगर - सनवाड

सत्रांत समारोहःचंगेड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रतिभावान बच्चों का किया सम्मान

फतहनगर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंगेड़ी में 9वीं तथा 11वीं कक्षा के बच्चों को परीक्षा परिणाम से अवगत कराते हुए सत्रांत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें दोनों ही कक्षाओं के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया गया। दोनों ही कक्षाओं में प्रथम तीन स्थानों पर बालिकाओं ने ही कब्जा किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार,व्याख्याता माधवलाल गाडरी,संतोष स्वामी,परीक्षा प्रभारी मधुबाला चाष्टा,आमना खातून,संजय यादव,कर्णसिंह राणावत,प्रभूलाल रेगर समेत विद्यालय का स्टाफ मौजूद था। संस्था प्रधान ने इस अवसर पर बच्चों के लिए मोटिवेशनल स्पीच दिया। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर में द्वारिकाधीश को धराया छप्पनभोग,भक्तों ने पाया प्रसरद,लिया दर्शनों का लाभ

फतहनगर। नगर के द्वारिकाधीश मंदिर में मंगलवार को छप्पनभोग का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन प्रभु प्रेमी इन्द्रलाल सोमानी की ओर से किया गया जिसमें विविध व्यंजन निर्मित किए गए तथा ठाकुरजी के समक्ष व्यंजनों से सजे थाल सजाए गए। ठाकुरजी का विशिष्ट श्रृंगार किया गया। सुबह 11.30बजे आयोजित इस कार्यक्रम में भोग के साथ ही प्रभु दर्शनों के लिए कपाट खोले गए। मंदिर परिसर में द्वारिकाधीश के जयकारों के साथ भक्तों ने छप्पनभोग सहित प्रभु दर्शनों का लाभ लिया। महा आतर पुजारी सत्यनारायण पालीवाल एवं कमल नयन पालीवाल द्वारा की गयी। महा आरती उपरान्त प्रसाद का वितरण किया गया। छप्पनभोग की व्यवस्था का जिम्मा श्री द्वारिकाधीश मंदिर ट्रस्ट कमेटी के सदस्यों ने संभाला। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

स्काउट गाइड के प्रशिक्षण शिविर में स्काउट की विभिन्न विधाओं का दिया प्रशिक्षण ,करवाएं गए परंपरागत एवं मनोरंजनात्मक खेल

फतहनगर। महावीर जैन विद्यालय संस्थान कीर की चैकी भिंडर में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय संभाग स्तरीय स्काउट गाइड, कब मास्टर, फ्लॉक लीडर का बेसिक व एडवांस कोर्स प्रशिक्षण शिविर में आज दूसरे दिन बुधवार को राज्य प्रशिक्षण आयुक्त प्रदीप मेघवाल, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड ) चित्रलेखा शुक्ला, मदन लाल वर्मा,जिला ऑर्गेनाइजेशन शांता वैष्णव, जिला मुख्यालय आयुक्त जनसंपर्क गोपाल मेहता मेनारिया, जिला संयुक्त सचिव एवं गाइड कैप्टन तुलसी चडात, जिला ट्रेनिंग काउंसलर शिवराज प्रजापत, उदयपुर,सहायक जिला काउंसलर कमल यादव ने आज दूसरे दिन विभिन्न सत्रों में प्रशिक्षण देते हुए शिविर के नियम, दैनिक शेड्यूल की जानकारी , शिविर संचालक परिचय के साथ स्काउट की विभिन्न विधाओं में प्रार्थना प्रतिज्ञा, ध्वज गीत, ध्वज शिष्टाचार स्काउट के परंपरागत खेल, आदि के बारे प्रशिक्षण दिया गया।...

Read More
फतहनगर - सनवाड

जूनावास में स्कूली बच्चों ने बांधे परिण्डे

फतहनगर। मावली ब्लाॅक के जूनावास मिडिल स्कूल के स्काउट एवं गाइड के बच्चों ने शुक्रवार को पक्षियों के लिए परिण्डें बांधने का काम किया।अर्जुनसिंह चुण्डावत के दिशा निर्देशन में इन बालक-बालिकाओं ने विभिन्न स्थानों पर परिण्डे बांधने के साथ ही उनमें पानी भरा तथा जहां भी इन्हें बांधा गया वहां रोजाना पानी भरने की लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गयी। चुण्डावत ने बताया कि प्रति वर्ष मूक पक्षियों के लिए परिण्डें बांधने का काम किया जाता है। इसके लिए भामाशाहों का सहयोग लिया जाता है। इसी प्रकार से वासनीमाफी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पशुओं के लिए कई स्थानों पर पौ रख कर उनमें पानी भरने का जिम्मा भी सौंपा। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर रेलवे स्टेशन पर शीतल जल वितरण व्यवस्था का किया शुभारंभ

फतहनगर। गर्मी के समय को देखते हुए नगरवासियों के सहयोग से यहां के रेलवे स्टेशन पर शीतल जल वितरण व्यवस्था का शुभारंभ किया गया है।शीतल जल वितरण के लिए कैंपर की व्यवस्था सहयोग से की जाती है। यहां प्रति वर्ष जल वितरण की व्यवस्था रहती है। स्टेशन पर ठहरने वाली प्रत्येक रेल के यात्री को हर संभव शीतल जल वितरण का प्रयास रहता है। इसके लिए स्वयं सेवा देने वाले लोग तैयार रहते हैं। जिसे भी वक्त मिलता है वह स्टेशन पर पहुंच कर यात्रियों को जल वितरण करने में पीछे नहीं रहता। ऐसे स्वयं सेवकों को जल वितरण के दौरान सुकून भी मिलता है। यह परिपाठी वर्षों से चली आ रही है। जल वितरण करने में महिलाएं भी पीछे नहीं है। वे भी अपने घर का काम काज निपटा कर स्टेशन पहुंच जाती है तथा जल वितरण के पुण्य का लाभ लेती है। पानी की व्यवस्था के लिए भामाशाह मुक्त हस्त से पैसा देते हैं तथा किसी को कानों कान खबर भी नहीं लगती कि पैस...

Read More
फतहनगर - सनवाड

ईंटाली के अगोरिया रोड़ मोहल्ले के लोगों को 15 दिन से नहीं मिल रहा पानी

फतहनगर। शहरी क्षेत्र ही नहीं अपितु ग्रामीण इलाकों में भी पानी का संकट चल रहा है। मावली तहसील के ईंटाली गांव में अगोरिया रोड़ स्थित मोहल्ले के लोगों को पिछले 15 दिनों से पानी नहीं मिला है।लोगों का कहना है कि पहले नलों से हवा भी आती थी मगर अब तो वह भी सुनने को नहीं मिलती। ऐसे में पानी का आना तो दूर की बात हो गयी है। अगोरिया रोड स्थित नौगांव बावजी से आगे तक करीबन 20-25 उपभोक्ताओं को पानी नहीं मिल रहा है। जिस पर मोहल्ले वासियों ने जलदाय विभाग के कर्मचारियों को भी अवगत कराया मगर अभी तक पानी नहीं मिल पाया है। मोहल्ले वासियों को अंदेशा है कि अगोेरिया रोड पर भी पाइप लाइन में किसी पेड़ की जड़ हो सकती हैं। लगभग एक माह पूर्व नौगांव बाबजी के पास लाइन से भी करीब 20 फीट लंबी पेड़ की जड़ निकली। 75 वर्षीय शंकर लाल मालवीय ने बताया कि इस उम्र में पानी का मटका भरकर दूर से लाना पड़ रहा है,वहीं जैन मोहल्ले के धनराज...

Read More
फतहनगर - सनवाड

समग्र शिक्षा एवं साइट सेवर के संयुक्त तत्वावधान में किया एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

फतहनगर। शुक्रवार को मावली ब्लॉक संदर्भ कक्ष में तीन ब्लॉक के संभागियो का दृष्टि बाधित एवं अल्प दृष्टि बाधित विद्यार्थियों के अभिभावकों को एक दिवसीय सोशल एनिमेटर का प्रशिक्षण दिया गया। भीण्डर, वल्लभनगर व मावली के संभागियो ने इसमें भाग लिया। सोशल एनिमेटर के रूप में सुनील कुमार जिला परियोजना समन्वयक साइट सेवर उदयपुर ने प्रशिक्षण दिया। राज्य मॉडल संदर्भ कक्ष से भगवत प्रसाद एवं नानगराम द्वारा राज्य मॉडल संदर्भ कक्ष पर संचालित विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को देय सुविधाएं एवं उपलब्ध संसाधन व आरपीडब्लूडी एक्ट 2016 की सम्पूर्ण जानकारी संभागियो को दी। प्रशिक्षण का पंजीयन पंकज कुमार ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति ने किया। अतिथियों का स्वागत ब्लॉक संदर्भ व्यक्तियों ने किया। संभागियो को साइट सेवर द्वारा किराया भुगतान, अल्पाहार, एवं भोजन पश्चात् अपने लक्ष्य हेतु विदा किया गया। आभार व्यक्त संदर्भ व्यक्ति...

Read More