उदयपुर, 15 जून। राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योग फॉर वसुधैव कुटुम्बकम थीम पर बुधवार 21 जून को मनाया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल क्रियान्वयन, विभिन्न व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संबंध में गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) प्रभा गौतम ने बैठक लेकर विभिन्न विभागों को अलग-अलग दायित्व सौंपे है। उन्होंने गांधी ग्राउंड में होने वाले जिला स्तरीय आयोजन में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आयोजन को भव्य बनाने की बात कही। एडीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य लाभ ले सके।
एडीएम ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला, ब्लॉक व ग्राम स्तरीय कार्यक्रम आयोजन के संबंधी समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने एवं विभिन्न स्तरों पर आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम में हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
एडीएम ने स्थानीय निकाय को जिला स्तरीय आयोजन के लिए निःशुल्क स्थान की उपलब्धता, 15 हजार व्यक्तियों के लिए योग करने हेतु मंच की व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, कुर्सी, माइक, टेंट, शौचालय, अग्निशमन, कारपेट, शहर में प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग्स बैनर इत्यादि प्रचार सामग्री लगवाने एवं कचरा संग्रहण वाहनों के माध्यम से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने, कार्यक्रम स्थल पर दो एलइडी वॉल मय लाइव कैमरा आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, पुलिस, चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्रारंभिक, माध्यमिक व संस्कृत शिक्षा, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, पतंजलि योग समिति, नेहरू युवा केन्द्र, एनसीसी व स्काउट-गाइड, एनएसएस, आदि विभागों, संस्थाओं एवं संगठनों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपनी अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने एवं विभिन्न व्यवस्थाओं के साथ आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक व नोडल अधिकारी डॉ. बद्रीनारायण मीणा, सहायक निदेशक डॉ. सत्येन्द्र सिंह, योग संयोजन डॉ. शोभालाल औदिच्य, मदन मोहन मालवीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. महेश दीक्षित, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण श्रीमाली, एनसीसी के ले. प्रेमशंकर श्रीमाली, मुख्य योग प्रशिक्षक डॉ. शुभा सुराणा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
17 से 21 जून तक विविध कार्यक्रम
योग समन्वयक डॉ. औदिच्य ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने एवं लोगों को जागरूक करने के लिए उद्देश्य से शहर के प्रमुख स्थलों पर 17 जून से योगाभ्यास कार्यक्रम रखा गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 जून को सुबह 6 से 8 बजे तक सहेलियों की बाड़ी में योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास व शाम 5.30 से 7 बजे तक योग व स्वास्थ्य जागरूकता रैली, 18 को सुबह 6 से 8 बजे तक फतहसागर की पाल पर योग पूर्वाभ्यास, 19 को सुबह 6 से 8 बजे तक सुखाडिया समाधि स्थल पर योग पूर्वाभ्यास, 10 बजे से आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में योग प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण, शाम 5 बजे मदन मोहल मालवीय कॉलेज में योग आधारित सांस्कृति संध्या, 20 को सुबह 6 से 8 बजे तक गांधी ग्राउण्ड में योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास तथा 21 जून को योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम गांधी ग्राउण्ड में आयोजित होगा।
Home>>उदयपुर>>अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को, एडीएम सिटी ने ली तैयारी बैठक, विभिन्न विभागों को सौंपे दायित्व, योग कार्यक्रम में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित हो-प्रभा गौतम
उदयपुर