फतहनगर। शाम के वक्त फतहनगर में बारिश की बौछारों ने मौसम को खुशनुमा कर दिया। करीब पौने छह बजे बारिश की बौछारें गिरी जिससे सड़कें तर हो गयी तथा ठण्डी हवाओं ने गर्मी से परेशान लोगों को राहत प्रदान की। ईंटाली क्षेत्र में अंधड़ एवं हल्की ओलावृष्टि के साथ गिरी बारिश की बौछारों ने राहत दी। अंधड़ के कारण बिजली की लाइन गिरी तो पेड़ तक जमीन पर आ गिरे।
लदानी में वर्षा होने से धरती पुत्र बारिश होने से प्रसन्न हुए। शनिवार को यहां सायंकाल 6 बजे वर्षा प्रारंभ हुई। दिनभर गर्मी से लोग परेशान रहे। सायंकाल 4 बजे से बादलों की गर्जना शुरू हुईं। हवा के चलते रूक-रूक कर बारिश का क्रम चला। पशु पक्षियों को इससे राहत मिली।
फतहनगर - सनवाड