Home>>उदयपुर>>अग्रवाल समाज की एक शाम गणपति बप्पा के नाम अग्र समाज की महिलाओं द्वारा प्रथम गणपति महोत्सव
उदयपुर

अग्रवाल समाज की एक शाम गणपति बप्पा के नाम अग्र समाज की महिलाओं द्वारा प्रथम गणपति महोत्सव

उदयपुर !अग्रसेन जयंती महोत्सव महापर्व पर अग्रवाल समाज की महिलाओं द्वारा भव्य प्रथम बार गणेश महोत्सव धूमधाम से नाचते गाते झूमते अस्थल मंदिर से साईं 6:00 बजे ढोल नगाड़ों के साथ सिर पर गणपति विराजमान कर शोभायात्रा रूप में प्रारंभ होकर अग्रवाल भवन सूरजपोल पर थमा। यहां पर भव्य दरबार में उन्हें विराजित किया गया उन्हीं के बायीऔर अग्रवाल समाज कूल अधिष्ठाता भगवान अग्रसेन महाराज का भव्य दरबार सजाया गया भजन संध्या प्रवासी अग्रवाल समाज की पूर्व महिला अध्यक्ष वीणा अग्रवाल एवं धान मंडी अग्रवाल समाज की महिला महासचिव नीतू गुप्ता द्वारा आयोजित किया गया। उनकी पहल पर प्रथम बार अग्रवाल समाज ने गणेश स्थापना का प्रयास किया जिस की अपार सफलता से उत्साहित होकर समाज जनों ने प्रतिवर्ष आयोजन करने का निश्चय किया। नारायण अग्रवाल ने बताया कि शाम7:00 बजे अग्रवाल भवन में गणपति को विराजित करने के पश्चात पीहू अग्रवाल द्वारा गणपति की इस वंदना की गई। भजन संध्या का भव्य शुभारंभ प्रसिद्ध राजस्थानी गायक भेरूलाल पार्टी द्वारा गणपति जी के मीठे मीठे राजस्थान भजनों की प्रस्तुति के साथ प्रारंभ हुआ। समाज के अपार समूह के बीच गणपति को रिझाने की होड़ मच गई सभी अग्रवाल जन भजनों पर बेतहाशा झूम झूम कर नाच कर जयकारों के साथ गणपति का गुणगान कर रहे थे गणपति का दरबार शीतल अग्रवाल द्वारा भव्य रूप से सजाया गया पांचों पंचायत के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल बालमुकुंद पित्तीरामचंद्र अग्रवाल ओमप्रकाश अग्रवाल बृजमोहन अग्रवाल तथा सचिव दिनेश बंसल शिव प्रकाश अग्रवाल जगदीप मंगल द्वारा गणपति जी की और अग्रसेन महाराज की आरती की गई । अल्पाहार एवं प्रसाद की व्यवस्था संजय अग्रवाल राकेश गर्ग दिनेश बंसल मुकेश गुप्ता सुरेंद्र अग्रवाल देवकीनंदन गोयल द्वारा की गई। भजन संध्या में रेखा अग्रवाल दीपिका अग्रवाल रितु अग्रवाल इंदिरा अग्रवाल और लता अग्रवाल रुचि अग्रवाल दीपमाला अग्रवाल प्रिया मित्तल आदि महिलाए उपस्थित थीं। भजन संध्या के प्रारंभ में सभी आगंतुक अग्र बंधुओं के ललाट पर नीतू गुप्ता वीणा अग्रवाल द्वारा कुमकुम लगाकर स्वागत किया गया भजन संध्या पश्चात पर्यावरण शुद्धि को ध्यान में रखते हुए मिट्टी की गणेश प्रतिमा का विसर्जन वीणा सुरेंद्र अग्रवाल एवं नीतूमुकेश गुप्ता दंपति द्वारा सपरिवार अग्रवाल भवन सूरजपोल में जल में संग्रहित कर किया गया। देर तक चली इस भजन संध्या में मनभावन भजनों से ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!