फतहनगर। बुधवार को अग्रवाल समाज संस्थान एवं मंगल परिवार द्वारा फतहनगर में दसवां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ऐतिहासिक 181 यूनिट रक्तदान किया गया।
शिविर का शुभारंभ सत्यनारायण अखाड़ा मंदिर महंत शिवशंकरदास ने माता लक्ष्मी एवं भगवान अग्रसेन की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। शिविर में अतिथियों व रक्तवीरो का घनश्याम मंगल एवं मंगल परिवार द्वारा सम्मान व अभिनंदन किया गया। रक्तदान शिविर में 70 से अधिक नियमित रक्तदाता का भी सहयोग रहा। रक्तदान शिविर के रिकार्ड 181 यूनिट्स का संग्रहण में यशवंत मंगल, यूथ कांग्रेस देहात जिला अध्यक्ष रोनक गर्ग, डॉ आर के गोयल, अजय मोर, शशांक अग्रवाल, पंकज मंगल, रोहित मंगल, शुभम अग्रवाल, गजेंद्र पालीवाल एवं टीम का सतत प्रयास रहा। रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे से प्रारंभ होकर 3 बजे तक चला। रक्तदान शिविर में 230 से अधिक स्वयंसेवक स्वैच्छिक रक्तदान के लिए पहुंचे थे जिसमें से 181 यूनिट को रक्तदान के लिए उपयुक्त पाया गया। फतहनगर-सनवाड एवं आसपास के क्षेत्र से हर वर्ग व समाज के प्रबुद्ध जनों, माताओं व युवाओं ने इस शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया। मंगल परिवार एवं अग्रवाल समाज संस्थान द्वारा पिछले 10 वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है जिससे फतहनगर सनवाड के क्षेत्र में वर्ष पर्यन्त मरीजों एवं जरूरतमंदों को रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित होती है। रक्तदान शिविर में मावली विधायक पुष्करलाल डांगी, पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी, अग्रवाल समाज अध्यक्ष कैलाश बंसल, सचिव दिनेश गर्ग व कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों द्वारा भी मंगल परिवार एवं अग्रवाल समाज संस्थान को साधुवाद दिया गया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>अग्रसेन जयंती महोत्सव पर 181 यूनिट रक्तदान कर फतहनगर के रक्त वीरों ने बनाया रिकॉर्ड
फतहनगर - सनवाड