फतहनगर। अजमीढ़ जयन्ती पर स्वर्णकार समाज का पारितोषिक वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह समाज भवन में आयोजित किया गया।
अजमीढ़ जयन्ती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान महिला,पुरूष,युवक व युवतियों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय रहे प्रतिभागियों को समापन समारोह के दौरान पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। सुबह वाहन रेली का आयोजन भी किया गया। समापन समारोह की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष चंचल कुमार सोनी ने की जबकि मुख्य अतिथि गणपतलाल स्वर्णकार थे। रामलाल कुलथिया, बद्रीलाल सोनी,परसराम सोनी,रमेश सोनी,मोहनलाल कुलथिया,मनोहरलाल सोनी, पार्षद रम्भादेवी सोनी,वार्ड पंच सुशीला सोनी,पूर्व पार्षद गोवर्धन सोनी,महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती सीमा सोनी,नव युवक मण्डल अध्यक्ष हेमन्त सोनी समेत अन्य मंचासीन अतिथि मौजूद थे। संचालन मोहनलाल स्वर्णकार व सुनील सोनी ने किया।
फतहनगर - सनवाड