फतहनगर। पालिका क्षेत्र में सनवाड़ छात्रावास से सनसिटी होते हुए हिरावास बाईपास चित्तौड़-उदयपुर नेशनल हाईवे तक व अम्बेश काॅलोनी व सोनीजी की बाडी एवं अन्य विभिन्न स्थानो पर अतिक्रमण हटवाने हेतु व सडको का निर्माण कार्य शुरू करवाने हेतु अधिकारियों द्वारा अवलोकन किया तथा सब्जी मंडी फतहनगर को अन्यत्र शिफ्ट करने पर विचार किया गया। मौका अवलोकन के दौरान अधिशासी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली, पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया,पूर्व पालिकाध्यक्ष व पार्षद सुनिल डांगी,पार्षद गजेन्द्रसिंह रावल, वरिष्ठ प्ररूपकार हेमन्त मालवीय,कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक भगवत सिंह चुण्डावत,रेवन्त सिंह झाला, आशिक हुसैन, दिनेश पालीवाल आदि पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।