लखनऊ. अतीक अशरफ हत्याकांड को लेकर सीएम योगी को डीजीपी सौंपेंगे रिपोर्ट. माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात प्रयागराज में हत्या कर दी गई. उत्तर प्रदेश के डीजीपी इस हत्याकांड की रिपोर्ट सीएम योगी को सौंपेंगे. सभी जिलों में पुलिस अलर्ट मोड पर है. प्रदेश में धारा 144 लगी हुई है. अतीक अशरफ का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. दोनों को कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा. दोनों भाइयों के खात्मे के लिए शूटर ने जिगना पिस्टल का इस्तेमाल किया. तीनों ही शूटर्स का आपराधिक रिकॉर्ड बताया जा रहा है. तीनों ही अतिक गैंग का सफाया करना चाहते थे. अतीक अशरफ को इन्होंने करीब से गोली मारी थी. शूटर सनी के तार किसी बड़ी गैंग से जुड़े होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.