फतहनगर। शिक्षा अधिकारियों ने शुक्रवार को बुनियादी साक्षरता शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया।
तीन दिवसीय उक्त प्रशिक्षण शिविर डबोक एवं फतहनगर में चल रहे हैं। आज ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चैबीसा,डाइट से लक्ष्मणदास वैरागी डबोक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे जहां पर चल रहे शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। यहां कक्षा 1 से 5 में शिक्षण कार्य कराने वाले शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण में 117 सम्भागी उपस्थित रहे। तीनों ग्रुपों में शिक्षा के इन अधिकारियों ने बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान एवं संबंधित पर जानकारी देते हुए बच्चों मे संस्कार एवं सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में बच्चों को अधिक से अधिक नामांकन करवाने की अपील की। इस शिविर में आज प्रशिक्षक सुरेश कुमार देशबंधु ने साक्षरता के घटक, ध्वनि जागरूकता और डिकोडिंग, समझ के साथ पढ़ना, मातृभाषा का महत्व और उपयोग बताया। सुरेश कुमार टांक ने राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूप रेखा की भूमिका बताई। बुनियादी साक्षरता के मुख्य कौशलो की जानकारी दी गई। इस दौरान सत्यनारायण गुर्जर, प्रमोद कुमार गुप्ता,कविंद्र शर्मा,विमल कुमार यादव,आरपी पंकज जोशी, व्यवस्थापक प्रभारी जगदीशचंद्र शर्मा,नन्दलाल गवारिया उपस्थित रहे। इधर मावली ब्लाॅक के फतहनगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दूसरे बैच का शिविर चल रहा है जिसमें शुक्रवार को नई शिक्षा नीति 2020, निपुण भारत के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों को गतिविधि के माध्यम से समझाने का प्रयास दक्ष प्रशिक्षक जगदीशचंद्र पालीवाल, योगेश कुमार जैन, रामरतन कोठारी, सुनील विजयवर्गीय,संजय कुमार गहलोत और शंकरलाल जाट के द्वारा प्रदान की गई। व्यवस्थापक के रूप में दिनेश देवपुरा,शैलेश कोठारी,बसंतीलाल खटीक के द्वारा शिविर की सारी व्यवस्थाओं को सुचारू तरीके से संपादित किया जा रहा है।
फतहनगर - सनवाड