फतहनगर। अधिशासी अधिकारी ललितसिंह देथा के यहां कार्यग्रहण करने पर मंगलवार को स्वागत किया गया।
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पालिका में कार्यग्रहण करने पर यूनियन अध्यक्ष अनिल कुमार गुस्सर एवं कार्यवाहक अध्यक्ष राजू कंडारा ने माला पहनाकर स्वागत किया। उपाध्यक्ष सुरेश कुमार घावरी,पिंटू गुस्सर,राजू, सुरेश घावरी फतहनगर, राजू गमेती समेत सभी पदाधिकारियों ने इस अवसर पर अधिकारी देथा को बधाई दी।
फतहनगर - सनवाड