फतहनगर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत का जन्म दिन मंगलवार को समिधा संस्थान सालेरा में अनाथ एवं दृष्टिबाधित बच्चो के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया। चपलोत के पूत्र प्रदीप चपलोत,पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेश चपलोत,चन्द्रगुप्तसिंह चैहान,नरेन्द्रसिंह राणावत,लक्ष्मीलाल आचार्य,बाबुलाल डांगी समेत अन्य ने बच्चों से भजन, कविताएं सुनी तथा काव्य पाठ के माध्यम से शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की। बच्चों को फल वितरण किया। चपलोत को जन्म दिन की शुभकामनाएं सोशल मिडिया के माध्यम से भी दी गई।
फतहनगर - सनवाड