उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक फिजियोथेरेपी चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से चौथी दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस वर्ल्ड फिजियोथेरेपी कांग्रेस का शुभारंभ शनिवार को प्रातः 10.45 बजे प्रतापनगर स्थित आईटी सभागार में किया जायेगा जिसमें देश विदेश के 2 हजार से अधिक विषय विशेषज्ञ भाग लेगे। कान्फ्रेंस का शुभारंभ अतिथि कुंवर लक्ष्यराज सिंह मेवाड, अति विशिष्ठ अतिथि इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपी के अध्यक्ष डॉ. संजीव झा, विशिष्ट अतिथि कोषाध्यक्ष डॉ. रूचि वाष्णेय, समाजसेवी भीमसिंह चुण्डावत, नागालैंड विवि के रजिस्ट्रार डॉ. सीके सेथिलकुमार, गुजरात फिजियोथेरेपी कौन्सिल की अध्यक्ष डॉ. यगना शुक्ला करेगी जबकि अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत करेगे।