फतहनगर । दीपावली के दूसरे दिन खैंखरे के अवसर पर जगह जगह अन्नकूट उत्सव की परंपराएं चल रही है। मावली तहसील के इंटाली गांव में वर्षों से गन्ने के अन्नकूट की अनूठी परंपरा चल रही है। इसी के तहत आज इंटाली के लक्ष्मी नारायण मंदिर चौक में गन्ने का अन्नकूट लूटा गया। इस अवसर पर सुबह मंदिर चौक में सैकड़ों की तादाद में इंटाली समेत आसपास के गांव से ग्रामीण एकत्र हुए तथा डीजे के साथ जैसे ही गन्ने से भरी गाड़ियां मंदिर चौक में पहुंची लोग गन्ने का अन्नकूट लूटने के लिए टूट पड़े । जिसको जितना मिला वह लेकर निकल लिया। इस गांव में यह परंपरा ग्रामीणों के सहयोग से अब तक चली आ रही है।