फतहनगर। देश के प्रधान सेवक के आह्वान पर फतहनगर क्षेत्र में लोगों ने अपने-अपने तरीके से थाली,ताली इत्यादि बजाकर वैश्विक महामारी से मानव जाति को बचाने मे जुटे लोगों को नमन किया।
एडवोकेट मनीष तम्बोली परिवार के साथ थाली बजाकर अभिवादन करते हुए-
राधेश्याम मेनारिया भोंपू के जरिए कोरोना के कर्मवीरों का उत्साहवर्द्धन करते हुए.
एडवोकेट दीपक बड़गुर्जर परात वादन कर उत्साहवर्द्धन करते हुए.