फतहनगर। चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस दुनिया के सभी देशों में अपना तांडव दिखा रहा है। इस वायरस ने विश्व के विकसित देशों की कमर ही तोड़ दी। विश्व का सर्वाधिक सम्पन्न एवं शक्तिशाली अमेरिका भी इसके आगे घुटने टेक चुका है। अमेरिका में मौतों का सिलसिला शुरू हुआ तो रूकने का नाम नहीं ले रहा। अमेरिका ने लाॅक डाउन को लागू करने में देरी कर दी थी जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ रहा है। अकेले अमेरिका में संक्रमितों का आंकड़ा भी चार लाख से उपर जा चुका है। दुनिया में संक्रमित लोगों की तादाद बहुत तेजी से बदल रही है। आज सुबह तक यह आंकड़ा 18 लाख के करीब पहुंच चुका है जबकि मौत के मामले में 107645 अब तक काल का ग्रास बन चुके हैं। भारत में अभी यह शुरूआत है। प्रधानमंत्री मोदी ने समय रहते लाॅक डाउन घोषित कर दिया था अन्यथा भारत की हालत तो अमेरिका से भी बुरी होती। यही इसका आधार भी है कि मोदी सरकार विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से विचार विमर्श के बाद लाॅक डाउन की अवधि दो सप्ताह बढ़ा सकती है।
इधर भारत में मुबई में हालात काफी खराब हैं तथा लाॅक डाउन का पालन नहीं किया गया तो यहां भी हजारों की तादाद में मरने का आंकड़ा पहुंच सकता है। इन्दौर के हालात भी खराब हैं।
Home>>देश प्रदेश>>अमेरिका में मौत का तांडवः मौतों के मामले में सभी देशों को छोड़ा पीछे, अकेले अमेरिका में 20 हजार से अधिक की मौत
देश प्रदेश