Home>>फतहनगर - सनवाड>>अम्बेडकर शिक्षक संघ का प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन संपन्न,शिक्षकों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रख करेंगे निदानः डॉ.कड़ेला
फतहनगर - सनवाड

अम्बेडकर शिक्षक संघ का प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन संपन्न,शिक्षकों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रख करेंगे निदानः डॉ.कड़ेला

मावली। घासा कस्बे की शिव वाटिका में राजस्थान अम्बेडकर शिक्षक संघ का दो दिवसीय प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन के दूसरे दिन सर्वप्रथम भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर फूलमाला एवं दीपक प्रज्वलित किया गया तथा शिक्षक समस्याओं के लिए खुला मंच का आयोजन हुआ। इसमें पूरे राज्य के जिलों से आए शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए। बाद में 21 सूत्रीय मांग पत्र तैयार किया गया। समापन सत्र में मुख्य अतिथि संभागीय अध्यक्ष भंवरलाल जीनगर थे। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. खेमराज कड़ेला ने की। विशिष्ट अतिथि अजा मोर्चा महिला अध्यक्ष रंजीता मेघवाल रही। कोषाध्यक्ष भगवती प्रसाद सालवी ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। प्रांतीय महामंत्री डॉ.मदन मेघवाल ने संघ की सदस्यता अभियान पर जोर दिया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामलाल मेघवाल ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। प्रदेश मंत्री रतनलाल खटीक एवं रामलाल रेगर ने शिक्षक समस्याओं का शीघ्र हल कर निकालने की बात कही। कौशल किशोर बिलवाल ने मृत्यु भोज को खत्म करने का संकल्प दिलाया। खुला मंच में जिलों से आए पदाधिकारियों ने अपने-अपने जिले की समस्याओं को सदन में रखा। प्रदेशाध्यक्ष डॉ. कड़ेला ने कहा कि यह संघ शिक्षक हितों के साथ विद्यार्थी हित को भी लेकर चलता है। जिसमें विद्यार्थियों को हर संभव सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने शिक्षकों की प्रत्येक समस्या के निदान के लिए सरकार के समक्ष समस्याओं को रखने का भरोसा दिलाया। सम्मेलन का संचालन जिला मंत्री कैलाश चंद्र खटीक ने किया। धन्यवाद उदयपुर जिला अध्यक्ष भंवरलाल सोलंकी ने दिया। इस दौरान प्रदेश मंत्री महेंद्र वरनोती, संभागीय प्रदेश महामंत्री महेश मेघवाल, संभागीय महिला उपाध्यक्ष लता खींची, चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष गंगाराम खटीक, राजसमंद जिला अध्यक्ष इंद्रमल खराड़ी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष हरिराम महामन, जिला महामंत्री गौतम तिरगर, जसराज सरगरा, प्रकाश मेघवाल, मांगीलाल मेघवाल, जसवंत मेघवाल, मांगीलाल मेघवाल, शांतिलाल मीणा, शांतिलाल खटीक, ओंकारलाल मेघवाल, नरेंद्र खटीक सहित शिक्षक राज्यभर से शिक्षक मौजूद रहे।
तैयार किया 21 सूत्रीय मांग पत्रः सम्मेलन में शिक्षकों की विभिन्न मांगों का 21 सूत्रीय मांग पत्र तैयार किया गया। जिसमें सभी संवर्गों की नियमित डीपीसी करने, स्थानांतरण नीति बनाकर लागू करने, ओल्ड पेंशन स्कीम को पूर्व की भांति फिर से पूर्ण लाभ के साथ लागू करने, 2009 से कार्यरत पातेय वेतन द्वितीय श्रेणी अध्यापकों को कंफर्म कर वरिष्ठता सूची में जोड़ने, पदोन्नति में जॉन कंसिड्रेशन की सीमा असीमित करने, आरक्षित पदों की पात्रता सूची प्रत्यक्ष करने कर पदोन्नति का लाभ देने, सभी स्तर पर रोस्टर आधारित पंजिका तैयार करवाने, छात्रवृत्ति दर मौजूदा मूल्य सूचकांक के आधार पर वृद्धि करने, प्रबोधकों के लिए पद सृजित कर वर्तमान से सभी योग्यताधारी पैरा टीचर्स को प्रबोधक बनाने, शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त करने, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आर्थिक आधार पर परिलाभ 8 लाख तक करने आदि मांगों को सम्मिलित किया गया।
उत्कृष्ट शिक्षक का किया सम्मानः सम्मेलन में जिला मंत्री उदयपुर कैलाश चंद्र खटीक का उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मान किया गया। बता दें, इन्होंने गत वर्ष एक भी राजकीय अवकाश का उपयोग नहीं करते हुए गणित विषय में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!