Home>>फतहनगर - सनवाड>>अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में बाठरडा खुर्द में ठाकुर जी को धराया छप्पन भोग, संगीतमय सुंदरकांड एवं हुई महाआरती,1008 दीपकों का दीपदान,निकटवर्ती गांव बाठरड़ा कलां भी हुआ राममय
फतहनगर - सनवाड

अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में बाठरडा खुर्द में ठाकुर जी को धराया छप्पन भोग, संगीतमय सुंदरकांड एवं हुई महाआरती,1008 दीपकों का दीपदान,निकटवर्ती गांव बाठरड़ा कलां भी हुआ राममय

भटेवर। गांव बाठरड़ा खुर्द स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर पर सोमवार सांय को भक्तो ने सुंदरकांड पाठ कर ठाकुर जी को छप्पंन भोग धराया। वहीं रात्रि को प्रसाद वितरण तथा 1008 दीपकों का दीपदान किया गया। रामोत्सव पर श्री राम मंदिर व लक्ष्मीनारायण सहित सभी मंदिरों में आकर्षक विद्युत सज्जा तथा रात्रि में अनेक ज्योति की आरती का आयोजन किया गया। छप्पन भोग के बाद भगवान राम एवं ठाकुर जी की महाआरती की गई जिसमें 21000 रुपये की बोली लगाकर श्याम लाल ऊँकार लाल जोशी ने महाआरती की गई। फिर प्रसाद वितरण किया गया। इधर बाठरडा कला में भी अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रामभक्तो ने बाठरड़ा कलां में सोमवार सुबह 10 बजे विशाल शोभायात्रा निकाल कर माहौल को राममय बना दिया। दोपहर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके पश्चात महा आरती के साथ ही महा प्रसादी की गई। शाम को घर-घर दीपक और प्रसाद वितरित दिया। सायंकाल सभी मंदिरो में 21-21 दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया। भक्ति भाव से सराबोर भजन संध्या का आयोजन किया गया। सभी रामभक्तो ने भजनो का आनन्द लिया। अडिन्दा एवं मजावडा में सुबह शोभायात्रा निकालकर भोग धरा करा कर प्रसाद वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!