जयपुर, 20 जून। शासन-प्रशासन और सभी संबंधित विभाग पूरी जिम्मेदारी के साथ कोरोना संक्रमण से लोक जीवन को सुरक्षित एवं सेहतमन्द रखने के लिए भरपूर प्रयासों में जुटे हुए हैं, इनमें कहीं कोई कमी नहीं है। लोक स्वास्थ्य रक्षा से लेकर सभी प्रकार की गतिविधियां और दायित्व समर्पित भाव से निभाए जा रहे हैं। लेकिन इन प्रयासों में आशातीत और सम्पूर्ण सफलता तभी प्राप्त हो सकती है कि जब आम जन बचाव के उपायों के प्रति सतर्क रहे और सावधानियों का पूरा-पूरा पालन करते हुए आत्मसंयम का परिचय दे।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने रविवार को यह उद्गार जैसलमेर जिले के विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए ग्रामीणों से चर्चा करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने विभिन्न गांवों में जन सुनवाई की और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा प्राथमिकता से समाधान का आश्वासन दिया।
श्री शाले मोहम्मद ने रविवार को जैसलमेर जिले के झाबरा, जेसुराना, घुरिया, चौधरियां, कुछड़ी, मारख का गांव, सम, गांगा आदि ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों से चर्चा की और जन सुनवाई की।
—
Home>>देश प्रदेश>>अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर के ग्राम्यांचलों में जनसुनवाई की, कोविड से बचाव के लिए किया आह्वान
देश प्रदेश