फतहनगर। फतहनगर के धुणी बावजी के समीप वर्षों से खाली पड़े चिकित्सा भवन में अस्पताल शुरू कर कोरोना के मद्देनजर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने को लेकर भामाशाह आगे आ रहे हैं। 2 दिन पूर्व भाजपा नेता पूर्व पालिका अध्यक्ष कल्याणसिंह पोखरना ने ₹100000 की घोषणा कर इसकी शुरुआत की थी। अब यहां के मेन चौराहा स्थित रूपम श्रृंगारिका के मालिक दिवंगत श्यामसुंदर सोनी की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती श्यामा सोनी ने 111111 रुपए की घोषणा की है। इस घोषणा पर नगर वासियों ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया है।
फतहनगर - सनवाड