https://www.fatehnagarnews.com
-शंकरलाल चावड़ा-
फतहनगर। यदि आप अहमदाबाद की यात्रा पर जा रहे हैं तो वहां आपको कई सारे देखने योग्य स्थल मिलेंगे लेकिन आप अहमदाबाद का रीवर फ्रंट चिल्ड्रन पार्क देखना न भूलें। जी हां! यह पार्क शाहीबाग इलाके के समीप साबरमती नदी के किनारे स्थित है। आज मार्च की पहली तारीख को मैं भी पहली बार वहां गया। पार्क के नैसर्गिक सौंदर्य को देखने के बाद मुझे लगा कि अहमदाबाद अब पहले जैसा नहीं रहा। बहुत कुछ बदल रहा है। शायद यही वजह रही कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा की शुरूआत अहमदाबाद से की। ट्रंप की यात्रा का काफिला इसी पार्क इलाके से होकर गुजरा।
इस क्षेत्र का नजारा देखते ही बनता है। लगता है जैसे स्वर्ग ही जमीं पर उतर आया हो। इस पार्क में रूकने का मुझे ज्यादा समय नहीं मिला लेकिन जितना भी वक्त मैने इस पार्क में बिताया वह मेरे जीवन का स्मरणीय समय रहेगा। अहमदाबाद तो जीवन में कई बाद गया लेकिन ऐसे स्थल को देखने का मौका मुझे यदा कदा ही मिला। मैं सपत्नीक,पौत्र एवं ससुराल पक्ष के परिजनों के साथ में पार्क में पहुंचा। मैं अपने आपको इस पार्क के फोटोज केमरे में कैद करने से रोक नहीं पाया। बच्चों को इस पार्क में खूब मनोरंजन करने का मौका मिलता है। इसके लिए कई प्रकार के उपकरण लगे हैं। साबरमती के किनारे इसे विकसित किया गया है। ऐसे में सैंकड़ों सैल्फी पोईंट यहां मिलेंगें जहां पार्क भ्रमण करने आने वाला फोटो शूट करने से अपने आप को नहीं रोक पाता। शाम के वक्त बच्चों के अलावा कई युवा दम्पति भी यहां सुकून के पल बिताने आते हैं। रात के समय रंग बिरंगी रोशनी के तले यह पार्क बेहद खूबसूरत दिखने लगता है। इस पार्क में प्रवेश शुल्क है लेकिन बहुत कम जिसे हर कोई पे करने की क्षमता रखता है। पार्क के नैसर्गिक सौंदर्य को बरकरार रखने के लिए दौ सो से भी अधिक लोग लगे हैं। आप भी यदि किसी काम से अहमदाबाद जाएं तो इस पार्क में जाना कभी नहीं भूलें।