फतहनगर। राशमी कस्बे के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल झाड़ेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न हुई। मंदिर स्थित हॉल में प्रातः 11 बजे से पंजीयन एवं परिचय द्वारा प्रारंभ हुई बैठक के शुरुआत में अतिथियों द्वारा भगवान झाड़ेश्वर महादेव की आराधना की गई। बैठक में चित्तौड़गढ़,उदयपुर,भीलवाड़ा एवं राजसमंद जिले से कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व प्राप्त हुआ। प्रत्येक ब्लॉकवार एवं विभागवार कर्मचारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं कुप्रथाओं पर गहनता से चर्चा करते हुए समाज में शिक्षा एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने युवा शक्ति का सम्मेलन कराने संबंधित चर्चा हुई। शिक्षा विभाग, वन विभाग,पंचायतीराज विभाग, रेलवे,पुलिस,सेना, सहकारिता सहित अनेक विभागों के कर्मचारी सम्मिलित हुए। महिला एवं बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यानाकर्षण कविता अहीर अध्यापिका द्वारा किया गया। संचालन मुरलीधर अहीर द्वारा किया गया। अतिथि स्वागत राशमी ब्लॉक के कर्मचारियों द्वारा किया गया। स्नेहभोज के साथ ही बैठक सम्पन्न हुई।