https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। नगर के रेलवे स्टेशन के दूसरे प्लेटफार्म का काम आखिर कब शुरू होगा। इस प्लेटफार्म के निर्माण कार्य का शिलान्यास लोकसभा चुनाव से पहले नीमच में किया गया था। इसे भी काफी समय बीत चुका है तथा लोग परेशान हो रहे हैं। जन जागरण मंच के चेतन प्रकाश खाब्या ने बताया कि रेलों का आवागमन बढ़ने के साथ ही कच्चे प्लेटफार्म का भी उपयोग बढ़ गया है तथा क्राॅसिंग के वक्त कई सवारी गाड़ियां इस प्लेटफार्म पर भी ठहरती है। उक्त प्लेटफार्म नीचा एवं कच्चा होने से कई बार वृद्धजन गिर कर भी चोटिल हो चुके हैं। सबसे अधिक परेशानी तो रात के वक्त आती है जब जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी का इस प्लेटफार्म पर ठहराव होता है। यह गाड़ी काफी लम्बी होती है तथा काफी पीछे तक सवारियां उतरती है। सवारियां कई बार भ्रमित भी हो जाती है तथा आनन फानन में उतरते समय नीचे गिर भी पड़ती है। लोगों ने जल्द ही इसके काम को शुरू करवाने की मांग की है ताकि रेल यात्रियों को राहत मिल सके।