उदयपुर। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार शनिवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर रहे। उन्होंने इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी पर्व त्योहारों के तहत कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया।
आज सुबह पुलिस अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय भ्रमण पर निकले कलेक्टर और एसपी ने जिले के खेरवाड़ा, सराडा और सलूंबर क्षेत्र का दौरा किया । उन्होंने यहां पर संबंधित उपखंड अधिकारियों और पुलिस उपाधीक्षकों से क्षेत्र में आगामी पर्व त्योहार के तहत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों के तहत पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाए और हर प्रकार की गतिविधियों के साथ सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाए । उन्होंने पुलिस अधिकारियों से क्षेत्र में पाबंदी और जिले में लगाई गई धारा 144 के प्रावधानों के अनुपालना के लिए प्रबंध करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से पर्व त्योहारों से पहले सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित करने सहित धार्मिक आयोजनों के संबंध में अपेक्षित स्वीकृतियों की आवश्यकता के बारे में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश सांखला और संबंधित क्षेत्र के अधिकारी मौजूद रहे।
Home>>उदयपुर>>आगामी पर्व त्योहारों को देखते हुए कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था का जिला कलक्टर एवं एसपी ने लिया जायजा
उदयपुर