Home>>उदयपुर>>अग्रसेन जयन्ति पर्व पर होगा, अग्र महा संगम-महा महोत्सव
उदयपुर

अग्रसेन जयन्ति पर्व पर होगा, अग्र महा संगम-महा महोत्सव

उत्साह है चरम पर
दोपहर 4 बजे टाउन हॉल से षाही लवाजमे के साथ निकलेगी भव्य षोभायात्रा
कुलदेवी माँ आद्य लक्ष्मी रथ संग भगवान अग्रसेन करेंगे नगर भ्रमण
हवन-पूजन-महाआरती, झण्डारोहण से होगा आगाज़-रक्तदान महादान का लगेगा केम्प
षोभायात्रा-अग्रधर्म महा समा-सांस्कृतिक संध्या-अग्र वात्सल्य महाभोज
6 चरणों में दिनभर होंगे उत्सव-अग्र चैम्पियन ऑफ चैम्पियन करेंगे उम्दा नृत्य
उदयपुर, 25 सितम्बर। सुर्यवंषी-रघुकुल वंष की 38वीं पीढ़ी के महाभारत के बाल महायोद्धा कलयुग के अवतारी-लक्ष्मी उपासक-इन्द्र अभिमान मर्दनकर्ता भगवान श्री अग्रसेन छत्रपति महाराजाधिराज की 5146वीं ज्ञात अवतरण जयन्ति आज 26 सितम्बर सोमवार को प्रातःकाल 8 बजे अग्रसेन भवन में हवन पूजन ध्वजारोहण के साथ प्रारम्भ हो छः चरणों में देर रात तक चलेगी।
प्रवक्ता नारायण अग्रवाल ने बताया कि आज सोमवार को सर्वप्रथम प्रातः 8 बजे अग्रवाल भवन सुरजपोल में आद्यलक्ष्मी एवं अग्रसेन दरबार में माल्यार्पण-द्वीप प्रज्वलन, धूपबत्ती-ईत्रवर्षा-पुष्प वर्षा पूजा-अर्चना अनुनय विनय की रस्म मुख्य अतिथियों एवं पांचों अध्यक्षों द्वारा सपत्नी की जायेगी।
दरबार के समक्ष स्थापित भव्य हवन कुण्डल में पंडित शास्त्री जी द्वारा पूरे विधि-विधान से दीप से स्व. प्रज्वलित यज्ञ ज्योत में अठारह गौत्रों के प्रतीक 18 झोड़ो, मुख्य जयन्ती संयोजक संजय अग्रवाल, स्वागत अध्यक्ष एवं समाज अध्यक्ष बाल मुकुन्द पित्ती, रामचन्द्र अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, ओम प्रकाष अग्रवाल, महासचिव उप मुख्य संयोजक दिनेष बसंल, राजेष अग्रवाल, शिव प्रकाष अग्रवाल, अषोक अग्रवाल, तरूण मंगल एवं समाज के गणमान्य अग्रबन्धुओं द्वारा यज्ञ में घी हवनसामग्री-खोपरा-सुखा मेवा इत्र-सुगन्धित द्रव्य, मौसमीफल व्यंजन मिष्ठान दिव्य षाकल्य की आहुतिया पदरा समस्त संसार के समस्त जीवों की खुषहाली-उन्नति-समृद्ध व्यापार-व्यवसाय-उन्नत फसले अच्छे स्वास्थ्य की विषेषकर गौमाताओं में फैले लम्पी रोग एवं प्राकृतिक आपदाओं से मुक्ति की मंगलकामनाएं की जायेगी। उपस्थित जोड़ों के साथ सभी समाजजन भी यज्ञ में आहुतिया पदरा महाआरती-महाभोग की रस्म निभायेंगे। नागरमल अग्रवाल, दिनेष अग्रवाल तैयारियों को अन्तिम रूप दे रहे है।
प्रातः दस बजे से 2 बजे तक अग्रवाल भवन में, दूसरे चरण में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय-व्यापक मानव हितों एवं बढ़ती दुर्घटनाओं में रक्त की बढ़ती आवष्यकताओं की पूर्ति हेतु रक्तदान महादान करे जन-जन का कल्याण उक्ति को चरितार्थ करते रक्तदान-ब्लड डोनेषन केम्प में अग्रबन्धुओं द्वारा अधिकाधिक रक्तदान संयोजक नीतू गुप्ता एवं राजेष अग्रवाल (हॉस्पीटल) की देख रेख में कुषल डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जायेगा।
नारायण अग्रवाल ने बताया कि तृतीय चरण में अग्रसेन जयन्ती महोत्सव समिति द्वारा प्रथम बार सुबह की बजाय दोपहर 3.30 बजे से नगर निगम प्रांगण के टाउन हॉल से भव्य शोभायात्रा में कुलदेवी आद्य लक्ष्मी संग महाराजा अग्रसेन नगरवासियों को दर्षन लाभ प्रदान करने-सौभाग्य बांटने नगर भ्रमण करने पधारेंगे।
यह रहेगा मार्ग: षोभायात्रा टाउन हॉल से प्रारम्भ होकर सूरजपोल, झीणीरेत चौक, अग्रवाल चौराहा, धानमण्डी, देहली गेट, बापू बाजार-फतह मेमोरियलन नई सड़क षक्ति नगर रोड़ से टाउन हॉल के पिछले गेट से होते हुए टाउन हॉल पहुंचेगी जहां ये अग्र-महासभा धर्मसभा में परिवर्तित हो जायेगी।
ऐसा होगा मार्ग: पूरे षोभायात्रा मार्ग को आकर्षक रूप प्रदान कर हजारों केसरिया ध्वज पताकाओं रंगोलियों-फर्रियों-स्लोगन लिखे पोस्टरों से राकेष गर्ग, गजेन्द्र अग्रवाल, अमित अग्रवाल, लवी गुप्ता की टीम द्वारा सझाया संवारा निखारा जा रहा है। वहीं सूरजपोल द्वार एवं चौराहों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।
स्वागत द्वार होंगे आकर्षण का केन्द्र: पूरे मार्ग में एक और जहां अग्रवाल समाज की व्यापारिक सामाजिक औद्योगिक इकाईयां एवं संस्थाएं वही सर्व समाज-राजनैतिज्ञों पार्टियों एवं अन्य संस्थाओं द्वारा भी प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सैंकड़ों स्वागत द्वार लगा षोभायात्रियों का स्वागत किया जायेगा।
जगह जगह होगा स्वागत सत्कार महाआरती: अग्रवाल वैष्णव समाज एवं अग्रविजय सभा द्वारा सुरजपोल अग्रवाल भवन एवं समाज के लक्ष्मी नारायण मंदिर के बाहर षोभायात्रियों का भव्य स्वागत सत्कार एवं कुलदेवी मां आद्य लक्ष्मी एवं अग्रसेन भगवान की पूजा अर्चना महाआरती की जायेगी। प्रसाद प्रभावना फलहारी वितरित की जायेगी। पुनः अग्रवाल दिगम्बर जैन पंचायत भवन के बाहर तथा धानमण्डी अग्रवाल समाज के द्वारा धानमण्डी में महा आरती एवं जलपान-प्रसाद वितरित किया जायेगा। पुष्प वर्षा एवं इत्र वर्षा की जायेगी। देहली गेट चौराहा पर हिन्दुस्तान सिरेमिक संजय-अजय अग्रवाल परिवार द्वारा जूस द्वारा किया जायेगा। बापू बाजार, सूरजपोल बाहर में अनेक स्थानों पर महाआरती एक साथ समाजजनों का स्वागत सत्कार किया जायेगा। उन्हें षीतल जल-छाछ मिल्क रोज फल-फुट सेगारी व्यंजन प्रसाद वितरित किया जायेगा। वहीं पूरे रास्ते अनेक संस्थाओं द्वारा स्वागत सत्कार भी किया जायेगा। प्रसाद प्रभावना वितरित एवं मनुहार की जायेगी।
शोभायात्रा का मुख्य आकर्षक: भगवान अग्रसेन दिलीप अग्रवाल, महारानी माधवी हेमा अग्रवाल एवं अठ्ठारह गौत्रों के प्रतीक 18 पुत्री का सजीव दरबार होगा। इससे भी ऊपर कुलदेवी आद्यलक्ष्मी माता जी कषिष अग्रवाल साक्षात रथ में बैठी नगर वासियों का दर्षन एवं आरती लाभ प्रसाद प्रभावना प्रदान करेगी। ऐसा प्रतीत होगा साक्षात महाराज का दरबार जन सुनवाई कर रही है। वहीं सुरजपोल अग्र समाज मन्दिर से साक्षात लक्ष्मी नारायण्या भगवान बालरूप प्रति कृति रूप में बग्गी में सवार हो नगर भ्रमण का आनन्द लेंगे।
ऐसी होगा षोभायात्रा: षोभायात्रा में सबसे पहले 50 से अधिक स्केटसधारी बाल-युवा युवतियां पहियों पर करतब दिखाते चलेंगे। उनके पीछे गजरात पर अग्र ध्वज पताका धारण किये विजेता अग्रबन्धु विराजमान होंगे। यह सौभाग्य सबसे अधिक बोली लगाने वाले को प्राप्त होगा। इसके पीछा पांच अष्वरोही सवार पांचों पंचायत के प्रतिनिधि रूप में होंगे। इनके साथ होंगे पच्चासों अग्रध्वज में सज्जित बुलेट मोटर साईकिल सवार अग्र विजय सभा की 50 से अधिक महिलाएं वही सभी समाज की सैंकडों महिलाएं-युवतियां चुंदडी-लहरिया-राजषाही पोषाक सीट पर साफा धारण कर सूर्यवंषों जत्राणी वेष में दो पहिया वाहन पर केषरिया ध्वज लगाये सभी का आकर्षण केन्द्र होगी। सफेद-पोषाक सीट पर साफा-टोपी कमर में दुप्पटा लपेटे सैंकडों युवक पुरूष दो पहिया वाहन पर बैठ रैली में षरीक होंगे। उनके पीछे अटल जुते छः बग्गीरथ में डिस्को लाईटों के बीच समाज के सम्माननीय वृद्ध जन विराजमान हो चलेंगे। उनके आगे अग्रवाल दिगम्बर जैन मन्दिर के 41 छात्र-छात्राएं केसरिया वस्त्र धारण किये अग्रवाल बैण्ड की मधुर धुनों पर अग्र महिमा गान करते चलेंगे। अग्रवाल वैष्णव समाज स्कुल के सैंकडों छात्र-छात्राएं अपने हुमर कौषल का प्रदर्षन करेगी।
पचासों महिलाएं आकर्षक सजाट वाले कलष श्रीफल सिर पर धारण कर कलष यात्रा में षरीक होगी। इनके पीछे ऊंट गाड़ियों सामाजिक संदेष देती अनेक काफिला चलेगी। मध्य में पुनः बैण्ड वादक मधुर धुनों पर अग्रसेन भजन कीर्तन अग्र यष गुणगान करते चलेंगे। बैण्ड की मधुर धुन पर नाचते गाते-झूमते लहराते इठजाते सैंकडों युवक-युवतियां आकर्षक-षाही पोषाक-परीधान धारण किये बेस्ट ड्रेस प्रतियोगी तौर पर विजेता चुने जाने की आस-भावना से अग्रसेन जयकारे लगाते भाव विभोर हो चलेंगे। इनसे भी इतर सैंकडों तरूण-बालक राजषाही-उत्कृश्ट फेन्सी एवं विचित्र वेषभुषा पहले प्रथम आने की दौड़ में प्रफुल्लित हो चलेंगे इनके पीछे अनेक झांकियां एवं बग्गी रथ में सजीव जीवन्त विराजमान मां महाराजी एवं अग्रसेन भवान एवं महारानी माधवी को जीवत रथयात्रा होगी। इनके साथ समाज के सैकडों बाल अबाल तरूण युवा पुरूष सिर पर साफा गले में उपरणा ष्वेत वस्त्र-षाही वस्त्र पहने प्रतियोगी तौर पर षामिल होंगे। ये महाराज एवं मां लक्ष्मी एवं षोभायात्रियों पर इत्र-गुलाब पंखुड़ियों की बौछार करते-अग्रसेन गुणगाण-मंगल गान गाते चलेंगे। इनके पीछे हाई वॉल्टेज डीजे वाहन अग्र गुण बजाते चलेगा। वहीं पांचों पंचायतों की पांच एवं नारायण सेवा संस्थान के साथ षहर की अजय अग्रवाल संस्थानों की सामाजिक सरोकार संदेष देती अनेक झाकियां भी षामिल होगी। षोभायात्रा संयोजक रविन्द्र अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, राकेष गर्ग, सुनील अग्रवाल 45 दिनों ये इसे भव्यतम रूप देने में लिप्त है अग्रधर्म सभा सांस्कृतिक संध्या-चौको चरण में षोभायात्रा टाउन हॉल में आकर अग्रसभा एवं भव्य सांस्कृतिक संध्या में परिवर्तित हो जायेगी, जहां एक और मुख्य अतिथियों-वयोवृद्ध समाजजनों, अग्र गौरव भामाषाहों का स्वागत सत्कार सम्मान बहुमान किया जायेगा। वहीं पूरे माह चली अग्रसेन जयन्ती महोत्सव समिति की अनेक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरूस्कृत एवं सम्मानित किया जायेगा।
आज के जुलूस षोभायात्रियों में चयनीत सभी सर्वश्रेष्ठ परिधान-विचित्र वेषभुषा विजेताओं को भी अनेक पुरूस्कार प्रदान किये जायेंगे। और इन सबसे उपर सांस्कृतिक संध्या में पांचों पंचायतों से चयनित चैम्पियन ऑफ चैम्पियन्स विजेताओं के दस एकल नृत्य, कई सामूहिक नृत्य-समाज की महिलाओं द्वारा प्रस्तुत सामूहिक नृत्य सभी को परम आनन्द की अनुभूति प्रदान करेंगे। मंच व्यवस्था संजय अग्रवाल के हाथों होगी तो सांस्कृतिक समिति की कमान पांचों महिला अध्यक्षा रष्मि गोयल, रमा मित्तल, अंजना अग्रवाल, हेमलता टेग्या अमिता भण्डारी के हाथों होगी। पारितोषिक वितरण पांचों पंचायत सचिव रेखा अग्रवाल, संतोष पित्ती, अंजली गुप्ता, अनिता जैन एवं नीतू गुप्ता के द्वारा संचालित होगी।
नारायण अग्रवाल ने बताया कि पांचवे चरण में सम्पूर्ण अग्रवाल समाज मीडिया कर्मियों के लिये अग्र स्नेह-अग्र वात्सल्य महा भोज के आयोजन का होगा। संजय सिंघल, सुरेष अग्रवाल, भजनलाल गोयल, तरूण जैन एवं जगदीप मंगल द्वारा पिछले 45 दिनों से भी अधिक समय से इसके लिये तैयारियां की जा रही है। वो उपस्थित हजारों अग्रबन्धुओं के लिये षानदार-स्वादिष्ट भोजन एवं व्रतधारियों के लिये सेमारी व्यंजनों-मिष्ठान आदि के अलग अलग काउन्टर लगा उन्हें ससम्मान आद सहित अग्र महा प्रसादी का आनन्द लेने की कोषिष कर रहे है।
षोभायात्रा प्रारम्भ से अन्त तक मुख्य संयोजक जयन्ती संजय अग्रवाल, स्वागत समिति, स्वागत अगवानी हेतु तत्पर रहेंगे। अध्यक्ष बाल मुकुन्द पित्ती, रामचन्द्र अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, ओमप्रकाष अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!