उपमहापौर पारस सिंघवी ने बताया की तीन दिन का ई-योग शिविर में योगनिद्रा, मुद्रा-विज्ञान योग-आसन विशेषज्ञ एवं योगाचार्य श्रीवर्द्धन जी के निर्देशन में रहेगा | योग शिक्षक के रूप में प्रभात आमेटा सहयोग करेंगे |
कल आसान समूचय, सूक्ष्म योग, मुद्रा विज्ञान, योग निद्रा का विषय रहेगा, जिसमे शहरवासी मायउदयपुरडॉटकॉम पर जाकर प्रातः 7 से 8 बजे तक लाइव योग लाभ ले सकते है | योग शिविर के लिए दैनिक कर्म से निवृत होकर पांच मिनिट पूर्व जुड़े, योग के लिए सुविधाजनक वस्त्र धारण करे
चित्रकला प्रतियोगिता में तीन वर्ग है, कक्षा 1 से 10वीं, कक्षा 11 एवं इससे ऊपर और तीसरा वर्ग व्यावसायिक/ कर्मचारी/ गृहणी/ किसान एवं शेष सभी इसमें भाग ले सकते है |
संयोजक अरविन्द जारोली ने बताया की विषय सम्बन्धी चित्र बनाकर उसके तीन फोटो अपलोड करना है, पहला फोटो आधा बना चित्र, दूसरा फोटो पूर्ण चित्र का और तीसरा फोटो पूर्ण चित्र के साथ सेल्फी लेकर यह तीनो फोटो मायउदयपुरडॉटकॉम पर अपलोड करने है |
कल मेहंदी डिज़ाइन की प्रतियोगिता रहेगी जिसमे सामाजिक दुरी का पालन करते हुए केवल कागज पर पेन / पेन्सिल से स्केच / डिज़ाइन बनानी है अपलोड करनी है |
इन प्रतियोगिताओं में निगम क्षेत्र के निवासी ही भाग ले सकेंगे, वही ई-योग शिविर में कही से भी जुड़ सकते है
WEBSITE
www.myudaipur.com/