https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। खैंखरा के अवसर पर आज की शाम द्वारिकाधीश मंदिर में ठाकुरजी का दरबार सजेगा। इसके साथ ही अन्नकूटोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आज दिनभर मंदिर के समीप ही स्थित धर्मशाला में अन्नकूट तैयार करने का काम चला। श्रद्धालुओं ने छप्पनभोग तैयार करवाया। समाचार लिखे जाने तक छप्पनभोग तैयार करने का काम जारी था। आज शाम ठाकुरजी के समक्ष छप्पनभोग सजाया जाएगा तथा सब्जी का अन्नकूट वितरण होगा। इस मर्तबा 40 क्विंटल से भी अधिक सब्जी का अन्नकूट तैयार किया गया है। मंदिर के मुख्य द्वार पर आदिवासी समुदाय के लोग अन्नकूट से पहले गवरी नृत्य करेंगे। इसके बाद मंदिर के कपाट खुलने पर चावल व चंवले का आदिवासी समुदाय के लोग अन्नकूट लूटेंगे। इस दौरा आतिशीबाजी भी लोगों को देखने को मिलेगी।