फतहनगर। पालिका प्रशासन के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय दशहरा महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को स्टार सेलिब्रिटी नाइट का आयोजन होगा।
पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस महक चहल व निकिता रावल के अलावा विभिन्न ग्रुप के कार्यक्रमों की प्रस्तुती होगी। नाइट कार्यक्रम शाम सवा सात बजे शुरू हो जाएगा।
महोत्सव के तीसरे एवं अंतिम दिन बुधवार को रावण, कंुभकरण एवं मेघनाद के पुतलों को आतिशी दहन होगा। शाम 4 बजे अखाड़ा मंदिर फतहनगर से स्कूल ग्राउण्ड तक राम, लक्ष्मण एवं हनुमान की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के पहुंचने के बाद 6 बजे आतिशबाजी का कार्यक्रम होगा। आतिशबाजी समापन के बाद पुतलों को आग के हवाले किया जाएगा।
Related tags :