फतहगर। यहां के श्री सिद्ध हनुमान मंदिर, पर आज से ही सामुहिक सुंदरकांड पाठ होगा।
आज बसन्त पञ्चमी से प्रति मंगलवार शाम 8 बजे से 9.30 बजे तक मंदिर पर सामुहिक सुन्दर काण्ड पाठ किये जाने का निर्णय किया गया है। भक्तजनों से निवेदन किया गया है कि इस साप्ताहिक पाठ में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर लाभ प्राप्त कर सहयोग प्रदान करें। सम्पूर्ण आयोजन में कोरोना काल के चलते मास्क एवं लोकल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक होगा।
फतहनगर - सनवाड