फतहनगर। स्थानीय मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के लोगों ने बैंगू निवासी समाज की बालिका को न्याय दिलाने को लेकर नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम स्वर्णकार समाज फतहनगर सनवाड अध्यक्ष रामलाल सोनी के नेतृत्व मे ज्ञापन दिया दिया। बालिका हर्षिता सोनी ने कतिपय युवकों द्वारा परेशान करने से आत्महत्या कर ली थी।
ज्ञापन देने वालों में संरक्षक बद्रीलाल सोनी,गणपतलाल स्वर्णकार, भवरलाल कुलथिया, गोपाल लाल सोनी, रामेश्वरलाल, रोशनलाल, प्यारचंद, ऊँकारलाल, गोपाल लाल,भंवरलाल,गणपतलाल,भैरूलाल,जगदीश,दिनेश स्वर्णकार,बाबुलाल, कमलेश कुमार, हरीश कुमार, लवकुमार, नीतिन सोनी समेत अन्य समाजजन उपस्थित थे।