भीलवाड़ा । शहर में हुये आदर्श हत्याकांड व प्रदेश सरकार की तुष्टिकरण नीति के तहत जिला प्रशासन द्वारा एक वर्ग विशेष को सरंक्षण देकर अपराधियो को बचाए जाने एवं हिन्दू संगठनों के कार्यक्रमों पर तुगलकी फरमान का आरोप लगाते हुए दिए जा रहे धरने के चौथे दिन विहिप,हिन्दू जागरण मंच,दलित मंच व भाजपा के सयुक्त तत्वावधान में पूर्व गृहमंत्री व नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के नेतृत्व में धरना दिया गया । सांसद सुभाषचंद बहेड़िया, विधायक विटठल शंकर अवस्थी,गोपाल खंडेलवाल,जब्बर सिंह सांखला जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली,पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल बजरंग दल के गणेश प्रजापत, हिन्दु जागरण मंच के सुभाष बाहेती सभापति राकेश पाठक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
देश प्रदेश