फतहनगर । आनंद विद्याभारती स्कूल,डबोक का सिल्वर जुबली कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इसमें अतिथि के रूप में मेवाड़ राजघराने के युवराज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़,वल्लभनगर विधायिका प्रीति गजेंद्र सिंह,पूर्व विधायक व प्रधान मावली पुष्करलाल डांगी ,पूर्व प्रधान मावली जीत सिंह चुंडावत, उपप्रधान नरेंद्र चंडालिया,निरंजन चौधरी आदि उपस्थित थे ।