फतहनगर। पूर्व विधायक एवं मावली प्रधान पुष्करलाल डांगी ने कहा कि प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाए ताकि आगामी 24 अप्रेल को आयोजित होने वाले शिविर में अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। डांगी यहां अम्बेडकर जयन्ती कार्यक्रम के तहत आयोजित सफाईकर्मियों के सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होने पार्षदों से कहा कि वे प्रत्येक व्यक्ति को पट्टा दिलवाने के लिए लोगों का सहयोग करें।
मण्डल कांग्रेस के बैनर तले आवरीमाता शक्तिपीठ से कांग्रेस के कार्यकर्ता जुलूस के रूप में बस स्टेण्ड स्थित अम्बेडकर फव्वारा पार्क पहुंचे तथा अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान सफाई कार्मिको का सम्मान किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष धर्मेंश चपलोत, पूर्व नगर अध्यक्ष थावरचंद बाफना, सत्यनारायण अग्रवाल, मावली विधानसभा अध्यक्ष रोनक गर्ग, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष नितेश पुरी गोस्वामी, भीम सेना अध्यक्ष गोवर्धन खटीक, पार्षद मनोहरलाल त्रिपाठी, नारायण मोर, सुनील मंूदड़ा, विनोद यादव, मनीष पालीवाल, नरेश जाट, शरीफ शेख, मोहम्मद, गोपाल भील, इब्राहिम मंसूरी, मोहम्मद इरशाद, सनवर खान, भगवत सिंह राठौड़, मदन प्रजापत, भंवरलाल जीनगर, ओमप्रकाश प्रजापत, महावीर जैन, प्रकाश सेन, शिवम यादव, राहुल खटीक, कैलाश खटीक, नितेश पहाड़िया, विकास लावटी, हेमंत गोयल, गोपाल सोनी, हीरा भोपा, रतन मीणा, बहादुर सिंह, अनिल यादव, राजू कंडारा, सुरेश हरिजन, रतन कुमावत,कन्हैयालाल भील,निर्मल पाराशर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। धन्यवाद मंडल अध्यक्ष धर्मेश चपलोत ने ज्ञापित किया। संचालन कैलाश खटीक ने किया।