उदयपुर 17 अप्रेल। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में 24 अप्रेल से 20वें पांच दिवसीय विशाल आयुर्वेद पंचकर्म शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर प्रभारी वैद्य शोभालाल औदिच्य ने बताया कि आयुर्वेद व पंचकर्म चिकित्सा पद्धति को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इस शिविर में सायटिका, स्पोंडिलायटिस, गठिया, कमर दर्द, घुटनों का दर्द, माइग्रेन, बालों का झड़ना, अवस्कुलर नेक्रोसिस, फ्रोजन शोल्डर, लकवा, मोटापा जैसी बीमारियों का इलाज आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा पद्धति से किया जाएगा। इस शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन औषधालय समय में 23 अप्रेल तक किया जा रहा है।