जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री रोहित कुमार सिंह ने एक आदेश जारी कर राज्य के समस्त आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा अधिकारी और कंपाउडरों की सेवाएं अग्रिम आदेशों तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को सौंपने के निर्देश दिए हैं।
श्री सिंह ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोविड-19 वायरस को महामारी घोषित करने के बाद उत्पन्न हुए हालात में यह निर्णय लिया गया है। इन विभागों के कार्मिकों की सेवाएं चिकित्सा विभाग में लिए जाने से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे कायोर्ं में मदद मिलेगी।
Home>>देश प्रदेश>>’आयुर्वेद, होम्योपैथी व यूनानी चिकित्सको और कंपाउंडरों की सेवा अग्रिम आदेशों तक चिकित्सा विभाग को सौंपी’
देश प्रदेश