उदयपुर। आरयूआईडीपी के चतुर्थ चरण के द्वितीय टेंªच के अन्तर्गत भीण्डर व कानोड नगर निकाय की फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लान पर विस्तृत चर्चा हेतु जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को सिटी लेवल कमेटी की बैठक हुई।
कलक्टर ने प्लांट के स्थल, क्षेत्रफल, ट्रीटेड पानी का उपयोग आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की और संबंधित कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि कार्य के दौरान क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और कार्य समय पर पूर्ण हो। जिला कलक्टर ने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी इस पानी का सही उपयोग करने के निर्देश दिए।
अधिषाषी अधिकारी, नगरपालिका बताया कि भीण्डर च कानोड़ को आरयूआईडीपी चतृर्थ चरण के अन्तर्गत सििम्म्लत किया गया है। उन्होंने इस कार्य के लिए नियुक्त सलाहकार फर्म मैसर्स सत्यमनारायण, जयपुर के द्वारा निर्मित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पर प्रकाश डाला और सलाहकार फर्म द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में सेफ्टीक टेंक को खाली कर उसके ट्रीटमेन्ट संबंधी कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
अधीक्षण अभियंता मनीष अरोड़ा ने बताया कि कार्यों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट की अनुमानित लागत राशि रूपये 3.80 करोड़ है (जिसमें लगभग 1.53 करोड रूपये़ की राशि 5 वर्ष संचालन एवं संधारण हेतु सम्मिलित है)।
बैठक में योजना से जुड़े विभिन्न बिन्दूओं पर चर्चा की गई एवं निर्णय लिया गया। बैठक में पीएचईडी अधीक्षण अभियन्ता ने सोलर प्लांट की क्षमता व प्लांट पर लगने वाले मोटर, ड्रायर एवं अन्य बिजली के उपकरणों पर चर्चा की। निर्माण विभाग के अधिषाषी अभियन्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने भी अपने सुझाव दिए।
Home>>उदयपुर>>आरयूआईडीपी सिटी लेवल कमेटी की बैठक :कलेक्टर ने कानोड़ भिंडर में फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लान पर की चर्चा
उदयपुर