उदयपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय ऑनलाइन योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे योग शिक्षक श्रीवर्द्धन ने लाईव सोशल मिडिया के माध्यम से योग आसन के बारे में बताया योग एवं बारीकियों की जानकारी दी |
योग शिविर में भारतीय संस्कृति अभ्युत्थान न्यास के अध्यक्ष हेमेंद्र श्रीमाली उपस्थित थे, श्रीमाली ने बताया की 19, 20 एवं 21 जून को प्रातः 6:30 बजे से 7:30 एवं सांयः 6:00 बजे से 7:30 बजे तक लाईव ऑनलाइन योग शिविर रहेगा |
प्रातः के समय योग आसन, मुद्रा विज्ञानं, प्राणायाम तथा इनकी बारीकियों के बारे में बताया जा रहा है साथ ही योग द्वारा चिकित्सा संबधी जानकारी भी दी जा रही है, इसी तरह सांयः के समय सुक्ष्म योग एवं योग निद्रा का शिविर चल रहा है |
शिविर के तकनीकी समन्वयक विकास छाजेड़ ने बताया की यह योग शिविर ऑनलाइन यूट्यूब एवं फेसबुक पर लाईव चल रहा है, जिसमे पहले दिन लगभग 2000 लोग योग शिविर से जुड़े है | कोई भी व्यक्ति घर बैठ ऑनलाइन योग शिविर से जुड़कर योग आसान का लाभ ले सकता है |
शिविर में सहायक शिक्षक उमेश श्रीमाली, एवं योग अभ्यासी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे |