फतहनगर। आर्ट आॅफ लिविंग के तहत यहां के पावनधाम में चल रहा 6 दिवसीय हेप्पीनेस कार्यक्रम आज सम्पन्न हो गया।
16 मई से चल रहे इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक अनुराग अग्रवाल राजसमन्द ने सुदर्शन क्रिया द्वारा लोगों में तनाव मुक्त जीवन जीने का तरीका बताया। कार्यक्रम में भारतीय जैन संघटना फतहनगर-सनवाड द्वारा आयोजित किया। इसमें नितिन सेठिया, अभिषेक सांखला, मनोज कोठारी, अमित पाटोदी,जयप्रकाश बंसल व अरविन्द हींगड का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में कुल 33 प्रतिभागी उपस्थित रहे।