फतहनगर। आर्यवीर दल उदयपुर संभाग द्वारा योगासन एवं शिक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप कुमार आर्य ने की जबकि मुख्य अतिथि माधुलाल आर्य एवं विशिष्ट अतिथि विजयराज रेगर व शशि कुमार वर्मा थे। संभाग संचालक जीवनलाल आर्यवीर ने बताया कि योगासन में प्रथम नमन पालीवाल, द्वितीय दीपक पुरी गोस्वामी, रोहित सालवी, तुषारपुरी गोस्वामी, चिराग सेन तथा तृतीय प्रिंस पुरी गोस्वामी, मोहित पुरी गोस्वामी, रानू शर्मा,रितु जाट, हर्षिता सेन आदि को अतिथियों के हाथों प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नमन पालीवाल ने कठिन योगासनों का विशेष प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में नारायण लाल आर्य,भानु कुमार आर्य,बाबू लाल रजक, दिग्विजय सिंह, राधेश्याम टेलर, राजू आर्य, देवीलाल नायक, कैलाश चंद्र रेगर, प्रदीप कुमार जीनगर, सुरेश कुमार रजक, रोहित पालीवाल, प्रतीक पालीवाल, राघव शर्मा, सुनील आचार्य, मुकेश आचार्य, भरत आर्य, डॉ कविता शर्मा,चंदा सेन, कविता दाधीच, संस्कृति पालीवाल, भावना जाट आदि उपस्थित थे। प्रतिवेदन जिला संचालक बाबूलाल जीनगर ने प्रस्तुत किया। संचालन दिनेश कुमार आर्य ने किया। अंत में शांति पाठ एवं स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
फतहनगर - सनवाड