फतहनगर। रविवार को यहां के प्रसिद्ध शक्तिपीठ आवरीमाता का दानपात्र खोला गया जिसमें 6लाख 43हजार560 रूपए की राशि निकली। दानपात्र सुबह 10बजे आवरीमाता मंदिर विकास कमेटी के पदाधिकारियों एवं नगर के प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में खोला गया। दान पात्र की राशि की गणना का काम शाम तक चला। इस अवसर पर मंदिर विकास कमेटी के अध्यक्ष घनश्यामलाल अग्रवाल,देवेन्द्र्रसिंह गौड,़मुकुन्दसिंह राणावत,शैलेष पालीवाल,गोपाल सोनी,महेश अग्रवाल,विनोद अग्रवाल, अशोक अग्रवाल,निर्मल मोर,शशिकांत अग्रवाल,ललित पालीवाल,रवि सोनी,प्रकाश मोर,प्रवीण मोर,संजय गोयल, जुगल, राजेश बाबेल,कैलाश चैधरी समेत अन्य प्रबद्धजन उपस्थित रहे। दोपहर में माताजी की विशेष आरती की गई। मंदिर विकास कमेटी द्वारा प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में विकास कार्यों को लेकर भी चर्वा की गई।