फतहनगर। मावली तहसील के आसोलियों की मादड़ी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय,माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को आत्म रक्षा के लिए शारीरिक एवं मानसिक रुप से तैयार करने के लिए ब्लॉक स्तरीय छह दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई सेल्स डिफेंस प्रशिक्षण शुक्रवार को प्रारंभ हुआ। आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में मावली ब्लॉक के 132 विद्यालयों की शिक्षिकएं आत्म रक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त करेगी। दक्ष प्रशिक्षक सारिका जोशी, राधा भावसार, सरिता कुमारी, कल्पना शर्मा एवं लक्ष्मी मीणा द्वारा जुड़ो कराटे, योगा तथा अन्य आत्म रक्षा की विधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शुभारंभ अवसर पर स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती जय कंवर आशिया द्वारा स्वागत रस्म अदा की गई। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद सुथार,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चौधरी,अंसार मोहम्मद काजी, शिवशंकर आमेटा,मुकेश त्रिवेदी,ललित,बिना वैष्णव, कृष्णा कुंवर आदि बतौर अतिथि उपस्थित थे।