फतहनगर। विद्या निकेतन विद्यालय फतेहनगर में आज फतेहनगर संकुल के मा.विद्यालय फतेहनगर, प्रा,विद्यालय फतेहनगर व मा.विद्यालय सनवाड़ के आचार्य दीदी की बैठक हुई। बैठक में विद्या भारती संस्थान उदयपुर के जिला सचिव रामलाल पाटीदार ने वर्तमान में चल रही वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान विद्यालय की कार्य योजना व ऑनलाइन शिक्षण पर मार्गदर्शन किया। जिला सह सचिव ओम प्रकाश सुखवाल ने कोरोना महामारी से बचाव व सुरक्षा तथा धन संग्रह करने का आग्रह किया। बकाया शुल्क वसूल करने की विस्तार से चर्चा की।
फतहनगर - सनवाड