फतहनगर। तहसील के इंटाली में लंबे समय के अंतराल के बाद इंटाली से भीला खेड़ा मिसिंग लिंक सड़क सन 2018 में तत्कालीन विधायक दल्लीचंद डांगी के प्रयास से स्वीकृत हुई। जून 2018 में वर्क आर्डर जारी हुए। इस सड़क की स्थिति आज यह है कि सड़क पर कंक्रीट फैली हुई हैं। जून 2021 में 30 माह पूरे होने के बाद भी अभी तक इस सड़क पर नहीं हो पाया डामरीकरण। जिस कारण क्षेत्र की जनता को हो परेशानी हो रही है। दुपहिया वाहनों के टायर जल्दी घिस रहे हैं। रास्ते पर बनी पुलिया पाइप जो सड़क चालू होने के पहले ही क्षतिग्रस्त हो गई हैं तथा दरारे आ रही हैं। सड़क के संबंध में क्षेत्रीय विधायक धर्मनारायण जोशी द्वारा इंटाली से भीलाखेड़ा सड़क का मुद्दा विधानसभा में जुलाई 2019 में उठाया जिसके दौरान विभाग द्वारा कहा गया कि राशि उपलब्ध होने पर काम प्रारंभ कर दिया जाएगा। उसके बाद भी सड़क के कार्य की और कोई प्रगति नहीं होने के बाद ग्राम वासियों द्वारा बार-बार पूछने पर कि सड़क का कार्य कब प्रारंभ होगा विधानसभा में सन 2021-22के बजट घोषणा पर अपने विचार प्रकट करते हुए बताया कि भीला खेड़ा इंटाली सड़क की लंबाई 3 किलोमीटर स्वीकृत राशि के आदेश जारी किया गया। जिसके 30 माह बाद भी रोड का काम पूरा नहीं किया गया। जानबूझकर इस सड़क के कार्य को लटकाया जा रहा है जिसका खामियाजा इस क्षेत्र की जनता को उठाना पड़ रहा है। इस सड़क के पूरा नहीं होने से पीडब्ल्यूडी द्वारा इंटाली आबादी क्षेत्र में सीसी सड़क बनाई गई जिसके दोनों तरफ गटर नाली निर्माण नहीं होने के कारण गंदा पानी घरों के बाहर सड़क पर भरा रहता है। बरसात के समय घरों में पानी घुस आता है। सीसी सड़क पर पानी भरा रहता है तथा वाहनों के द्वारा उछलकर घर आंगन में फैल जाता है। यहां मच्छरों की भरमार हो रही है। इससे बीमारियां फैलने का अंदेशा है। इंटाली निवासी वार्ड पंच सुरेश खटीक ने बताया कि इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी कार्य पूरा नहीं कर पाए। जब भी विधायक विधानसभा में इस सड़क का प्रश्न उठाते हैं ठेकेदार कुछ आदमियों को भेजकर एक-दो दिन कुछ इधर-उधर करवा देते हैं। उसके बाद कार्य वापस बंद कर देते हैं। रोहिडा निवासी नारायण सिंह भाटी ने बताया कि रोहिड़ा भीलाखेड़ा के व्यक्ति अपनी दैनिक उपयोग की वस्तुएं लेने इंटाली आते जाते हैं। बीमार व्यक्तियों को इलाज हेतु, बैंक संबंधी कार्य एवं खाद बीज लेने भी इसी रास्ते आते जाते हैं मगर 30 माह बाद भी अभी तक इस रोड पर डामरीकरण नहीं हो पाया है जबकि कार्य को पूरा करने के लिए ठेकेदार को एक निर्धारित समय के दौरान पूरा करना होता है। रोहिडा के ललित मेनारिया ने बताया कि सड़क पर कंक्रीट से वाहन धारियों को स्लिप होकर चोटिल होने का अंदेशा बना रहता है एवं कई व्यक्ति गिरकर चोटिल भी हुए हैं।
जनता की आस ना जाने कब होगी पूरी
फतहनगर। तहसील के इंटाली में लंबे समय के अंतराल के बाद इंटाली से भीला खेड़ा मिसिंग लिंक सड़क सन 2018 में तत्कालीन विधायक दल्लीचंद डांगी के प्रयास से स्वीकृत हुई। जून 2018 में वर्क आर्डर जारी हुए। इस सड़क की स्थिति आज यह है कि सड़क पर कंक्रीट फैली हुई हैं। जून 2021 में 30 माह पूरे होने के बाद भी अभी तक इस सड़क पर नहीं हो पाया डामरीकरण। जिस कारण क्षेत्र की जनता को हो परेशानी हो रही है। दुपहिया वाहनों के टायर जल्दी घिस रहे हैं। रास्ते पर बनी पुलिया पाइप जो सड़क चालू होने के पहले ही क्षतिग्रस्त हो गई हैं तथा दरारे आ रही हैं। सड़क के संबंध में क्षेत्रीय विधायक धर्मनारायण जोशी द्वारा इंटाली से भीलाखेड़ा सड़क का मुद्दा विधानसभा में जुलाई 2019 में उठाया जिसके दौरान विभाग द्वारा कहा गया कि राशि उपलब्ध होने पर काम प्रारंभ कर दिया जाएगा। उसके बाद भी सड़क के कार्य की और कोई प्रगति नहीं होने के बाद ग्राम वासियों द्वारा बार-बार पूछने पर कि सड़क का कार्य कब प्रारंभ होगा विधानसभा में सन 2021-22के बजट घोषणा पर अपने विचार प्रकट करते हुए बताया कि भीला खेड़ा इंटाली सड़क की लंबाई 3 किलोमीटर स्वीकृत राशि के आदेश जारी किया गया। जिसके 30 माह बाद भी रोड का काम पूरा नहीं किया गया। जानबूझकर इस सड़क के कार्य को लटकाया जा रहा है जिसका खामियाजा इस क्षेत्र की जनता को उठाना पड़ रहा है। इस सड़क के पूरा नहीं होने से पीडब्ल्यूडी द्वारा इंटाली आबादी क्षेत्र में सीसी सड़क बनाई गई जिसके दोनों तरफ गटर नाली निर्माण नहीं होने के कारण गंदा पानी घरों के बाहर सड़क पर भरा रहता है। बरसात के समय घरों में पानी घुस आता है। सीसी सड़क पर पानी भरा रहता है तथा वाहनों के द्वारा उछलकर घर आंगन में फैल जाता है। यहां मच्छरों की भरमार हो रही है। इससे बीमारियां फैलने का अंदेशा है। इंटाली निवासी वार्ड पंच सुरेश खटीक ने बताया कि इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी कार्य पूरा नहीं कर पाए। जब भी विधायक विधानसभा में इस सड़क का प्रश्न उठाते हैं ठेकेदार कुछ आदमियों को भेजकर एक-दो दिन कुछ इधर-उधर करवा देते हैं। उसके बाद कार्य वापस बंद कर देते हैं। रोहिडा निवासी नारायण सिंह भाटी ने बताया कि रोहिड़ा भीलाखेड़ा के व्यक्ति अपनी दैनिक उपयोग की वस्तुएं लेने इंटाली आते जाते हैं। बीमार व्यक्तियों को इलाज हेतु, बैंक संबंधी कार्य एवं खाद बीज लेने भी इसी रास्ते आते जाते हैं मगर 30 माह बाद भी अभी तक इस रोड पर डामरीकरण नहीं हो पाया है जबकि कार्य को पूरा करने के लिए ठेकेदार को एक निर्धारित समय के दौरान पूरा करना होता है। रोहिडा के ललित मेनारिया ने बताया कि सड़क पर कंक्रीट से वाहन धारियों को स्लिप होकर चोटिल होने का अंदेशा बना रहता है एवं कई व्यक्ति गिरकर चोटिल भी हुए हैं।
Home>>मावली>>इंटाली से भीला खेड़ा रोहिडा सड़क पर अभी तक नहीं हो पाया डामरीकरण, जनता की आस ना जाने कब होगी पूरी
मावली