फतहनगर। मुख्यमंत्री अषोक गहलोत के कोई भूखा ना सोए के संकल्प के साथ स्व॰श्रीमती इन्दिरा गाँधी की जयन्ती पर शुरू की गई इन्दिरा रसोई योजना ने साढ़े तीन माह की अल्पकालिक अवधि में ही एक करोड लाभार्थियों को खाना खिलाने का आंकड़ा छू लिया है। नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने इन्दिरा रसोई के अल्पसमय में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना काल में आमजन को सस्ता एवं पोष्टिक भोजन उपलब्ध कराने पर हर्ष जताया है।
नगर पालिका फतहनगर सनवाड़ के अधिषाषी अधिकारी गणपत लाल खटीक ने बताया कि इन्दिरा रसोई योजनान्तर्गत फतहनगर क्षेत्र में एक स्थायी रसोई स्थापित की गई है जिनमें अब तक 12380 लाभार्थियों को भोजन खिलाया गया है। उक्त योजनान्तर्गत नगरपालिका फतहनगर सनवाड़ द्वारा हाईवे स्र्कल स्थित अम्बेडकर भवन में इन्दिरा रसोई संचालित है, व पालिका द्वारा इन्दिरा रसोई की अतिरिक्त ईकाई को रोडवेज बस स्टेण्ड, फतहनगर में चालू किया जाना सुनिष्चित किया है। जहाँ प्रत्येक लाभार्थी 8 रू. में बैठकर भोजन कर सकता है। भोजन में मुख्यतः दाल, सब्जी, आचार व चपाती है। नगरपालिका फतहनगर सनवाड़ क्षेत्र में प्रतिदिन भोजन सीमा 300 थाली है व आवष्यकता होने पर इसे 100 प्रतिषत बढाया जा सकता है।
फतहनगर - सनवाड