फतहनगर। शहरी क्षेत्र ही नहीं अपितु ग्रामीण इलाकों में भी पानी का संकट चल रहा है। मावली तहसील के ईंटाली गांव में अगोरिया रोड़ स्थित मोहल्ले के लोगों को पिछले 15 दिनों से पानी नहीं मिला है।
लोगों का कहना है कि पहले नलों से हवा भी आती थी मगर अब तो वह भी सुनने को नहीं मिलती। ऐसे में पानी का आना तो दूर की बात हो गयी है। अगोरिया रोड स्थित नौगांव बावजी से आगे तक करीबन 20-25 उपभोक्ताओं को पानी नहीं मिल रहा है। जिस पर मोहल्ले वासियों ने जलदाय विभाग के कर्मचारियों को भी अवगत कराया मगर अभी तक पानी नहीं मिल पाया है। मोहल्ले वासियों को अंदेशा है कि अगोेरिया रोड पर भी पाइप लाइन में किसी पेड़ की जड़ हो सकती हैं। लगभग एक माह पूर्व नौगांव बाबजी के पास लाइन से भी करीब 20 फीट लंबी पेड़ की जड़ निकली। 75 वर्षीय शंकर लाल मालवीय ने बताया कि इस उम्र में पानी का मटका भरकर दूर से लाना पड़ रहा है,वहीं जैन मोहल्ले के धनराज सेठिया ने बताया कि पानी बहुत कम आ रहा है। कभी-कभी तो एक मटका पानी ही आता है जिससे परेशानी हो रही है। अगोरिया रोड के व्यक्तियों ने पानी की व्यवस्था को सुचारु करने के लिए जिलाधीश कार्यालय उदयपुर को पत्र लिखकर सुधार की मांग की है।
फतहनगर - सनवाड