फतहनगर। मावली तहसील के इंटाली पंचायत क्षेत्र में इंटाली से भीलाखेड़ा मिसिंग लिंक सड़क 2 वर्ष बाद भी नहीं बन पाई जिससे इस क्षेत्र की जनता परेशान हो रही है। ठेकेदार द्वारा डाली गई गिट्टी से राहगीरों को ठोकरें लग रही है। आने जाने से गिट्टी भी बिखरी पड़ी है जिससे दो पहिया वाहन चालक व साइकिल चालक भी परेशान हो रहे हैं। ज्ञातव्य है कि भीलाखेड़ा से इंटाली सड़क का शिलान्यास 22 सितंबर 2018 को मावली के तत्कालीन विधायक दल्लीचंद डांगी द्वारा किया गया। उसके बाद राजस्थान में सरकार बदल गई और इस कार्य को गति नहीं मिल पाई। बजट के अभाव में इस सड़क का कार्य बीच में छोड़ दिया गया जिसको लेकर मावली विधायक धर्मनारायण जोशी द्वारा विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत सरकार से इस सड़क के बारे में जानकारी चाही गई तो सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि इंटाली से भीला खेड़ा मिसिंग लिंक सड़क का का वर्क आर्डर जून 2018 में जारी किया गया और इस सड़क का कार्य दिसंबर 2018 तक पूर्ण करना था मगर यह कार्य आज दिनांक तक 2 वर्ष के बाद भी नहीं हो पाया है जिससे क्षेत्र की जनता परेशान है। ठेकेदार द्वारा अधूरा कार्य छोड़ देने से पूरी सड़क पर कंकरीट बिखरी पड़ी है। इस मार्ग से आने जाने वाले भीलाखेड़ा, रोहिडा,भागल, डांगीयो का तालाब व तांणा के निवासियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़क के दोनों तरफ विलायती बबूल उग आए हैं और ठेकेदार द्वारा बनाई गई पुलिया भी सड़क नहीं बनी उसके पहले ही क्षतिग्रस्त हो गई है। इस पुलिया में दरारें आ गई है जिससे इसमें काम में ली गई सामग्री पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के अंतिम छोर में अभी तक एक पुलिया बनानी बाकी है जिस कारण बरसात में आवागमन भी बाधित रहा व परेशानी उठानी पड़ी। इस मार्ग से इंटाली से भीलाखेड़ा सड़क पर तांणा,भीलाखेड़ा,रोहिडा के निवासियों को अपनी दैनिक उपभोग की वस्तुएं लेने,मरीजों का इलाज कराने व खाद बीज लेने के लिए इंटाली ही आना पड़ता है। साथ ही बैंक कार्य के लिए भी इंटाली ही आना जाना पड़ता है। मगर सड़क के अभी तक पूरा नहीं होने से ग्रामीण खासे परेशान हैं। इसी सड़क के दोनों ओर इंटाली गाँव की आबादी बस्ती में नालियां भी नहीं बन पाई है जिससे नालियों में पानी भर जाता है तथा निकासी नहीं हो पा रही है। भीलाखेड़ा निवासी दल्ला बा गाडरी ने बताया कि सड़क का कार्य चालू हुए 2 वर्ष बीत गए मगर अभी तक सड़क पूरी नहीं हुई जिससे भीलाखेड़ा निवासियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है सरकार को शीघ्र ध्यान देना चाहिए। वहीं रोहिडा निवासी गणेश लाल मेनारिया ने बताया कि इंटाली भीला खेड़ा मिसिंग लिंक सड़क पर इंटाली नाले पर बनी पुलिया बहुत नीची है। अभी बरसात में भी इसके ऊपर पानी होकर निकला। इसकी ऊंचाई 1 फीट और बढ़ जाए तो जनता को राहत मिलेगी।