फतहनगर। मावली तहसील के ईंटाली में विगत 4 माह से इंटाली से भीलाखेड़ा सड़क पर पानी निकासी हेतु ग्राम पंचायत द्वारा जेसीबी से अस्थाई नाला खोदा गया था। उस पर पक्के नाले का निर्माण करवाना था जो 4 माह बीत जाने के बाद अभी तक नहीं बन पाया है।
ग्रामीणों ने बताया कि ईंटाली से भीलाखेड़ा सड़क स्वीकृत हुई जिस पर आबादी क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी द्वारा सीसी रोड का निर्माण तो करवा दिया गया मगर सीसी रोड के दोनों तरफ पानी निकासी हेतु गटर का निर्माण नहीं कराया। इस कारण गांव की जनता बहुत परेशान हो रही थी। इसको ध्यान में रखे हुए ग्राम पंचायत ने पानी निकासी के लिए अस्थाई रूप से नाला खुदवाया। इस पर 4 माह बीत जाने पर भी पीडब्ल्यूडी द्वारा नाला निर्माण नहीं किया गया। ऐसे में गांव के किसान अपनी उपज खेतों से घरों को लाने में भी परेशानी का सामना कर रहे हैं। आए दिन वाहन फसं जाते हैं। बुधवार को भी एक बोलेरो इसमें फंस गई जिसे ट्रक्टर के जरिए ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया।