ईंटाली(राहुल पुजारी)। मावली तहसील के ईंटाली गांव में होली के पर्व पर भगवान् श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से भगवान को गुलाल खिलाकर भव्य जुलूस के रूप में सभी व्यक्तियों ने गांव का भ्रमण किया। डीजे के साथ नृत्य का आनंद लिया। ढूंढ उत्सव के तहत मटकिया बांधी गई। मटकियों को फोड़ने में भी युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नारियल लेने की होड़ के साथ ही खीर व पकौड़ी का पोहा के रूप में अल्पाहार ग्रहण किया। साथ ही सभी ने गुलाल लगाकर आपस में सभी को होली के महा पर्व की शुभकामनाएं दी!