फतहनगर। बुधवार को ईंटाली में पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी एवं ग्राम पंचायत तथा विद्यालय के आपसी सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर का आयोजन माहेश्वरी भवन सदर बाजार इंटाली में किया गया जिसमें कुल 235 व्यक्तियों का पंजीयन किया गया। इस शिविर में 38 व्यक्ति ऑपरेशन योग्य विभिन्न बीमारियों के पाए गए जिनका निःशुल्क ऑपरेशन हेतु पेसिफिक हॉस्पिटल उदयपुर रेफर किया गया। मरीजों को लाने एवं ले जाने की निःशुल्क व्यवस्था पेसिफिक हॉस्पिटल द्वारा की गई। शिविर में नेत्र विभाग से डॉ.आशीष,डॉ.शुभ्रा,ईएनटी विशेषज्ञ डॉ.मोहित,मेडिसीन से डॉ.राहुल,सर्जन डॉ.कोनार्क,डॉ.सपना,आर्थो विशेषज्ञ डॉ.नीरव,डॉ.अभिनव,गायनिक डॉ.जाग्रति,दंत विशेषज्ञ डॉ.भारत एवं मार्केटिंग मैनेजर जितेन्द्रसिंह ने सेवाएं दी।
फतहनगर - सनवाड