ईंटाली(मधुसूदन पारीक)। ईंटाली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 18 पार आयु वर्ग के लोगों का आज वैक्सीनेषन चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। गत 11 जून को 18 वर्ष की आयु के युवाओं के अभियान के दौरान कम डोज सप्लाई में आने से अधिकतर युवाओं को निराश ही लौटना पड़ा था। आज इस केन्द्र पर टीके के 200 डोज मिले हैं जिनका पहले आओ पहले पाओं के तहत ऑन द स्पॉट ऑन लाइन टीकाकरण किया जा रहा है।